New Artificial Intelligence Language for AI : हम सभी ये जानते है कि पूरी दुनिया प्रगति पर है और ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति Artifical Intellegence की ओर बढ़ता चला जा रहा है, यहाँ तक कि इसको सीखना इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि, आने वाले समय Artifical Intelligence पर हो डिपेंट होने वाला है और ऐसे में हम सभी को Artifical Intelligence Language को सीखना जरूरी हो गया है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
हम आप सभी को बता दें कि, यह किसी तरह का कोई मशीन बिल्कुल नहीं है इसके जगह पर कोई दूसरे मशीन से कम किया जा सके. AI यानी Artifical Intelligence को इंसानों को Replace करने हेतु बनाया गया है. इस कारण से आने भविष्य में वही व्यक्ति नौकरी लें सकता है जिसे AI यानी Artifical Intelligence को चलाने का ज्ञान हो.
हमारे प्रिय पाठकों यदि आप एक बड़ी कंपनी में अच्छी नौकरी और मोटी सैलरी लेना चाहते है तो इसके लिए आपको Language for AI के बारे में जानकारी के साथ इसका ज्ञान होना अतिआवश्यकता है. और इसलिए आज के हमारे इस लेख में आप सभी को Language for AI के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे.
Language of Al – एक नजर
Post Name | Language of Al |
Course Name | Differnent Al Course |
Apply Process | Online |
Eligible | Graduate Students of any Stream |
Benefits | Get High Paying Job |
Job Department | Al and Machine Learning |
Language for AI
हम आप सभी को बता दें कि, Artificial Intelligence भी कंप्यूटर से ही निकल कर आया है. क्योंकि यह विभिन्न Computer Languages का मिश्रण है. और ऐसे आप सभी कुछ महत्वपूर्ण कंप्यूटर भाषाओं पर
अपनी पकड़ मजबूत कर लेंगे तो आप Artificial Intelligence का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे. और वो कौन से लैंग्वेज है जो आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी और समझ लेने चाहिए हैं. इसके बारे में हम आप सभी को इस लेख में सूचीबद्ध जानकारी प्रदान की गई है.
Python – AI language
हम आप सभी को बता दें कि, वर्तमान के समय में Python को सबसे प्रशिद्ध कंप्यूटर भाषा के रूप में जाना जाता है. कारीबन सभी तरह के Artificial Intelligence Tools और Machine Learning के लिए पाइथन का उपयोग किया जाता है. इस कंप्यूटर भाषा की सबसे खास बात है की
यह प्रचलित के साथ ही मुख्यरूप से अन्य लैंग्वेज से आसान होती है. साथ ही इसमें आप सभी को विभिन्न Framework और Stored Data मिल जाता है, जिसका उपयोग कर के आप अपने प्रोग्राम को तुरंत और आसानीपूर्वक लिख सकते है.
JAVA – AI language
हम सभी बीते कुछ वक्त पूर्व और सबसे प्रचलित Computer Language के रूप में हम Java को ही जानते है. यह Old होने के पश्चात वर्तमान समय मे भी इस Computer Language का उपयोग अलग-अलग तरह के Work करने हेतु किया जाता है. और आज भी बहुत सारे ऐसे Computer Website Tools और Software उपलब्ध है. जिसमें जावा एक आम भूमिका में मौजूद है.
बता दें कि, JAVA एक बेहद मजबूत और भारी Computer Language है जिसके लिए सिंटेक्स की सही समझ होना महत्वपूर्ण है. यह पाइथन जितना है लेकिन एक Important Language है, इस कारण से Artificial Intelligence या मशीन लर्निंग को समझने के लिए आपको इसकी समझ आवश्यक है.
RUBY – Artificial Intelligence Language
बात दें कि ये एक तरह का नया Dynamic और Object Oriented Language है. और यह साथ ही बेहद आसान Computer Language है लेकिन पाइथन के जितना प्रशिद्ध नहीं हो सका. इसके प्रचलित ना हो सकने का अलग-अलग कारण है लेनिक इसका उपयोग करके आप आसानी से छोटे-मोटे Artificial Intelligence Program को तैयार कर सकते हैं.
बता दें कि, वर्तमान समय मे भी छोटे-मोटे Artificial Intelligence को Ruby Program से ही के बनाया जाता है. लेकिन आप करीब से AI को समझना चाहते हैं या फिर कंप्यूटर का जादू देखना चाहते हैं तो आपको तुरंत इस लैंग्वेज को सीखना होगा.
R – New Artificial Intelligence Language
बता दें कि, इस Computer Language का उपयोग मुख्य तौर पर Data Analysis and Statistics के लिए किया जाता है. और ये एक नया Computer Language है. इसके जरिये एनालिसिस का काम और और भी आसान हो गया है. जानकारी दें कि, इस Language के जरिए AI को समझ प्रदान की जाती है.
और बड़े पैमाने पर Roboticist and Scientist इस भाषा का उपयोग कर रहे है. वहीं इस भाषा को आम कार्य के लिए नहीं शुरू किया गया है. लेकिन जल्दी ही इसे आप Artificial Intelligence और Machine Learning की एक नीव के रूप में अवश्य देखेंगे.
JULIA – Artificial Intelligence Language
यदि आप भी Scientific और Numerical Operation करना चाहते है तो इसे करने के लिए आप सभी को Computer Language JULIA जो एक एक हाई लेवल और हाई प्रोग्रामेबल लैंग्वेज है, जिसे आप सभी को सीखना होगा. बता दें कि, मशीन लर्निंग के मॉडल को आसानी से समझने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. मूल तौर पर Artifical Intelligence को सरल भाषा में टास्क दिया जा सके.
और वह उसे समझ कर सही तरह से कार्य कर सके इसके लिए ही इस भाषा का उपयोग किया जाता है. बता दे की, यह एक Best Artificial Intelligence Computer Language है जो ज्यादातर Research और Scientist ही इसका उपयोग करते है. इसे सीख कर आप आने वाले समय यानी भविष्य में AI की जगत में आसानी से तहलका मचा सकते हैं.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें