Hansal Mehta की ‘Scam 2003’ की कहानी से उठा पर्दा, दिखीं देश के सबसे बड़े घोटाले का दास्तां : Web Series


Hansal Mehta New Web Series : हम सभी को Series देखना पसंद है यहां तक कि सच्ची घटना पर आधारित Film और Web Series हमें अधिक प्रिय है लेकिन आज जिस Web Series को हम आपके सामने प्रस्तुत करने वाले है उसे सुनकर आप एकदम से चौक जाओगे क्योकि,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हंसल मेहता के स्कैम 1992 और स्कूप जैसी प्रसिद्ध Series के पश्चात एक उन्होंने एक ऐसी Series हमारे मध्य लेकर आये है। जिसमें वर्ष 2003 में हुए देशभर की सबसे बड़े घोटाले की कहानी पर केंद्रित है। दरअसल,

हंसल मेहता की New Series Scam 2003 The Telugu Story का बीती देर रात Trailer Social Media पर रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि, इस Web Series में स्टांप पेपर स्कैम की कहानी की झलक नजर आई है।

स्टांप पेपर घोटाले की कहानी – हंसल मेहता

यदि आप भी Telgi Web Series देखना पसंद करते है तो, आप सभी को Scam 2003 The Telgi Story (Scam 2003 Trailer) के Trailer में Stamp Paper घोटाले के मास्टरमाइंड अब्दुल करीम तेलगी की कहानी देखने को मिल रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 हजार करोड़ के घोटाले की Story को एक रिपोर्टर की किताब अतार्थ ‘रिपोर्टर की डायरी’ से Facts लेकर पिरोया गया है। और हमारे मध्य लाने को तैयार है। बता दें कि, ट्रेलर का प्रारंभ तेलगी के नाम से होती है,

जहां दूसरा कोई उन्हें सांप बोलता है तो कोई खोटा सिक्का और वहीं पर कोई Smart बोलता है। फिर Story में सबकुछ प्रारंभ होता है जिसमें धमाकेदार Dialogues , Suspense और Drama के साथ हमें पुलिस और तेलगी के मध्य की भागमभाग भी देखने को मिलती है। जो बेहद दिलचस्प है।

कब रिलीज होगी स्कैम 2003?

बता दें कि, यदि आप भी National Award के Winner डायरेक्टर Hansal Mehta New Web Series देखने के लिए इंतेजार कर रहे है तो हम आप सभी प्रिय पाठकों को बता दें कि, Hansal Mehta और तुषार हीरानंदानी निर्देशित

Scam 2003 The Telgi Story Web Series 1 September को ही OTT Platform Sony Liv पर दस्तक दें चुकी है। बता दें कि, इसमें अब्दुसल करीब तेलगी का भूमिका Famous Theater अभिनेता Gagan Dev Riyar जी Role अदा कर रहे हैं।

वहीं इस Web Series में स्टांप पेपर Print के लिए जिन मशीनों की आवश्यकता होती है, उन्हें हासिल करने हेतु 300 से अधिक लोगों को काम पर रखा गया था। जिसके पश्चात बैंकों, बीमा कंपनियों और भी विभिन्न लोगों को करोड़ों की ठगी का शिकार होना पड़ता है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link