Skill India Digital Portal: जी – 20 सम्मेलन के दौरान देश के सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी को देखते हुये Central Government ने हमारे मध्य Skill India Digital Portal को लांच किया है. जिससे देशभर के तमाम बेरोजगार युवाओं को भविष्य का निर्माण हेतु तथा
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
मनचाहा रोजगार पाने के उद्देश्य से लेकर आये है और इसका New Update Released किया गया है. जिसके बारे में आज हम आप सभी देश के युवाओं को अपने इस लेख के माध्यम से Skill India Digital Portal की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे. ताकि आप सभी इसके माध्यम से Free Online Skill Training करके मनचाहा Naukri हासिल कर सकें.
और हम आप सभी प्रिय पाठकों को ये भी बता दें कि, Skill India Digital Portal पर सिर्फ मोबाइल फोन से ही Registration करके Free Online Skill Training का लाभ उठा सकते है. और अपने Skills को Boost करके अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है.
और हम अपने इस लेख के अंत मे आप सभी को महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेगे जिससे आप आसानीपूर्वक इसका लाभ प्राप्त कर सकें.
Skill India Digital Portal – एक नजर
Portal Name | Skill India Digital Portal |
Artical Type | Latest Update |
Who Can Take Use of Skill India Digital Portal? | All Indian Citizens Can Take Use of Skill India Digital Portal. |
Mode of Usage | Online |
No of Expected Beneficiaries of This Skill India Digital Portal? | 25 Cr. |
Mode of Registration |
Online |
Type of Content Available On Portal? | E Learning Contents In Various Languages |
Detailed Information of Skill India Digital Portal? | Please Read The Article Completely. |
Skill India Digital Portal
हम आप सभी को यह बता दें कि, Skill India Digital Portal का लांच देश के कौशल विकास एवं उद्यमीशलता मंत्री श्री. Dharmendra Pradhan जी के द्वारा किया गया है. और इसीलिए आज हम आप सभी को पोर्टल से जुड़ी तमाम न्यू अपडेट को बिंदुओँ की सहायता से बताना चाहते है जो कि, इस तरह से हैं –
फ्री स्किल ट्रैनिंग और मनचाही नौकरी खोजने मे मदद करेगा पोर्टल – धमेंद्र प्रधान
- हम आप सभी प्रिय पाठको एंव शिक्षित बेरोजगार युवाओं को जानकारी दें की, आपका कौशल विकास करने हेतु आपको फ्री स्किल ट्रैनिंग देने के साथ मनचाही Naukri दिलाने मे सहायत करने के लिए Skill India Digital Portal को कौशल विकास एवं उद्यमीशलता मंत्री श्री. धमेंद्र प्रधान जी के द्वारा Skill India Digital Portal को लांच कर दिया है तथा इस पोर्टल का लाभ देश के तमाम बेरोजगार युवाओं को देकर उनका सतत और सर्वांगिन विकास सुनिश्चित किया जायेगा.
- वहीं पूरे 25 करोड़ छात्र एंव युवा ले पायेगे Skill India Digital Portal का फायदा
- धमेंद्र प्रधान जी ने बताया कि, Skill India Digital Portal का फायदा देश के कुल 25 करोड़ बेरोजगार युवाओं व विद्यार्थियो को दिया जायेगा, जिससे उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जायेगा.
Skill India Digital Portal की मौलिक विशेषतायें क्या होंगी?
- यदि आप भी Skill India Digital Portal की मौलिक विशेषताओं को जानना चाहते है तो हम आप सभी को बता दें कि, पोर्टल की सहयता से देशभर के तमाम बेरोजगार युवाओं का फ्री कौशल विकास किया जा सकेगा.
- साथ ही शिक्षा के क्षेत्र मे नवाचार की क्रान्ति लाई जा सकेगी.
- इस पोर्टल की सहायता से बेरोजगारी को खत्म करते हुए रोजगार के नये अवसरो का सृजन किया जायेगा.
- इसकी सहायता से इको – सिस्टम को तरक़्कीयाफ़्ता करके उसे Stong किया जायेगा.
- विद्यार्थियो एवं युवाओं की सहूलियत हेतु पोर्टल पर विभिन्न भाषाओं मे Learning Contents को उपलब्ध करवाया जायेगा.
- आप सभी युवा सिर्फ अपने मोबाइल फोन से Skill India Digital Portal पर Online E KYC and OTP Verification करके अपना Registration सुनिश्चित कर पाएंगे.
- ऊपर सूची के माध्यम से हम आप सभी युवाओं को विस्तार से Skill India Portal को लेकर जारी न्यू अपडेट के बारे में जानकारी प्रदान की जिससे आप सभी अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें