बिहार बाल संरक्षण इकाई में आई नई भर्ती, जाने कितने पदों पर होगी भर्ती और कैसे करना होगा आवेदन? : Naukri


Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023 : बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई, पटना के द्वारा बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2023 में मैनेजर, सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक, आया, नर्स और चौकीदार आदि सहित के 55

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

पदों के लिए बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2023 निकाली गई हैं। इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 13 सितम्बर 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं

Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023- Short Details

Article Name Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023
Organization Name Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai, Patna
Category Bihar Govt Jobs
Post Name Various
Total Vacancy 55 Posts
Job Location Patna, Bihar
Apply Mode Offline
Offline Apply Start Date 13 September, 2023
Offline Apply Last Date 30 September, 2023
Official Website www.patna.nic.in

Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023- Vacancy Details

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, बताते चलें बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2023 के लिए कुल 55 रिक्तियां जारी की गई हैं। जो इस प्रकार से है-

Post Name No. Of Vacancy
मैनेजर 05
सामाजिक कार्यकर्ता 05
चिकित्सक 05
आया 30
नर्स 05
चौकीदार 05
Total 55 Posts

Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023- Education Qualification

मैनेजर

बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाजकार्य/ समाजशास्त्र/ मनोविज्ञान विषय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए

सामाजिक कार्यकर्ता

बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाजकार्य/ समाजशास्त्र/ मनोविज्ञान विषय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए

चिकित्सक

बताते चलें की बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री होनी चाहिए

आया

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद के लिए उम्मीदवार साक्षर होना चाहिए। ( केवल उसे पढना लिखना आना चाहिए)

नर्स

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिग में इंटरमीडिएट डिप्लोमा होना चाहिए

चौकीदार

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद के लिए उम्मीदवार साक्षर होना चाहिए। ( केवल उसे पढना लिखना आना चाहिए)

Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023- Age Limit

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2023 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और

अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। तथा आयु की गणना 01 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जाएगी। आपको बताते चलें की आरक्षित वर्ग के छात्रों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी

Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023- Selection Process

बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू और निर्णय के लिए बुलाया जाएगा इस संबंध में सोसायटी/ट्रस्ट अंतिम होगा।

Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023- Salary

Post Name Salary
मैनेजर ₹23,170/-
सामाजिक कार्यकर्ता ₹18,536/-
चिकित्सक ₹9,930/-
आया ₹7,944/-
नर्स ₹11,916/-
चौकीदार ₹7,944/-

Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023- Required Documents

अभ्यर्थी का पूरा नाम (हिंदी व अंग्रेजी के बड़े अक्षरो में)

पिता/पति का नाम,

Pin Code के साथ स्थायी पता (मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति)

मोबाइल नंबर और ई-मेल पता,

शैक्षणिक योग्यता (प्रमाण पत्रों की प्रति)

● वर्ग / श्रेणी / जाति (विकलांग / श्रवण अपंग) प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें,

Date Of Birth व Age

● सेवा निवृत्ति पुस्तिका की प्रति व अन्तिम वेतन प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें,

पैन कार्ड नंबर

पिछली सेवा का विवरण यदि कोई हो,

● स्व-अभिप्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन पर चिपका करें,

रोजगार कार्यालय का पंजीकरण क्रमांक (पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रति) संलग्न करें,

● आवेदन पत्र के नीचे पूर्ण हस्ताक्षर कर नाम व तिथि अवश्य लिखें (सभी प्रमाण पत्र स्वयं अभिप्रमाणित होने चाहिए)।

Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023- Apply Process

● बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2023 के लिए सबसे पहले बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

● अब आपके सामने नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपको “Recruitment” सेक्शन में जाकर “Advertisement for temporary employment on contract basis in Specialized Adoption Institute, Patna (Advertisement No-01/23)” टैब पर क्लिक करके बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके सही से पढ़ें

● आवेदन के लिफाफे पर “विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, पटना में नियोजन हेतु आवेदन पत्र, आवेदिक पद___वर्ग__अवश्य लिखें,

● सभी वांछित सूचना व स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ पूर्ण रुप से भरा हुआ आवेदन पंजीकृत डाक द्धारा “To: कार्यालय सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, द्वितीय ताल, विकास भवन, गाँधी मैदान, पटना पिन नंबर- 800001.”

के पते पर दिनांक 30 सितंबर 2023 के शाम 5:00 PM बजे से पहले Registered Post या Speed Post के माध्यम से प्राप्त हो जाना चाहिए। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जायेगा। पूर्ण जानकारी के बिना, बिना स्व-सत्यापित फोटो

के या वांछित प्रमाणपत्रों की प्रतियों के बिना या स्व-सत्यापन के बिना प्रमाण-पत्रों की प्रतियां संलग्न करने वाले आवेदनों को बिना किसी नोटिस या सूचना के सीधे खारिज कर दिया जाएगा। या फिर “[email protected]” ईमेल आईडी पर भेज दें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link