एशियन गेम्स में चीन से हारी भारतीय फुटबॉल टीम, 1-5 से गंवाया मुकाबला : Sports


India vs China Football Highlights: Asian Games 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम को चीन से 5-1 से करारी शिकस्त खानी पड़ी है। हम आप सभी को बता दे कि, Asian Games 2023 में सुनील छेत्री कप्तानी कर रहे हैं Team India चीन के सामने सिर्फ एक ही गोल स्कोर कर सकी

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दे कि, India vs China का यह मुकाबला हांग्जो के हुआंगलोंग Sports Center Stadium में खेला गया था। Indian Football Team 2014 के बाद से Asian Games के लिए मैदान पर उतरी थी, पर Indian Team की शुरुआत खराब रही

राहुल केपी ही सिर्फ भारत के लिए एक गोल दागने में कामयाब हो सके। इससे पहले Asian Games में दोनों टीमें 21 साल पहले साथ खेली थीं। वहीं आज Match की बात करें तो शुरुआत से ही चीन भारत पर Attacking रहा। इस मुकाबले में चाइना की ओर से पहला गोल 17वें मिनट में दागा गया

टियानी ने चीन का खाता खोला। चीन के पहले गोल का शानदार जवाब भारत के राहुल केपी ने देते हुए पहले हाफ के एक्ट्रा टाइम में Team Indian के लिए पहला गोल करके टीम को Match में 1-1 की बराबरी पर लेकर आए। इस तरह से पहले हाफ में भारत और चीन 1-1 की बराबरी पर रहा।

चीन ने की गोल की बछौर, बेबस रही टीम इंडिया

हम आप सभी को बता दे कि, दूसरे हाफ की शुरुआत के 51वें मिनट पर चाइना की ओर से दूसरा गोल किया गया। दाई वेजुन ने चीन के लिए दूसरा गोल किया। इस गोल के साथ चीन ने 2-1 की बढ़त हासिल की। Match में पीछे होने के बाद भी सुनील छेत्री की कप्तानी वाली Team Indian चीन को रोक नहीं पाई

चीन के लिए ताओ कियांगलॉन्ग ने 72वें मिनट पर तीसरा गोल किया और टीम को 3-1 से बढ़त दिलाई। फिर महज़ तीन मिनट बाद मुकाबले के 75वें मिनट पर ताओ कियांगलॉन्ग ने अपना दूसरा और चीन के लिए चौथा गोल दागा।

फीफा रैंकिंग में 80 नंबर पर मौजूद चीन की टीम 4 गोल करने के बाद भी नहीं रुकी। Match के आखीर में Injury Time में हाओ फैंग ने चीन की ओर से 5वां गोल कर 99 नंबर की फीफा रैंकिंग वाली भारतीय टीम को 5-1 से करारी शिकस्त दी।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link