Aadhaar Card Update : शादी के बाद बदल गया सरनेम और पता ? घर बैठे फ्री में ऐसे करें आधार कार्ड में बदलाव : Sarkari Yojana


How to Change Surname in Aadhaar Card : आज हम अपने इस लेख के माध्यम से एक महत्वपूर्ण सूचना आप सभी भारत वासियों के लिए ले कर आए है, जो सभी नागरिकों के लिए अतिआवश्यक है जैसा कि, आप सभी जानते हैं कि, हम सभी भारत वासियों के लिए Aadhar Card एवं Pan Card अतिआवश्यक है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

अभी के समय में प्रत्येक भारतीय नागरिको के लिए Aadhar एवं Pan Card एक आवश्यक दस्तावेजों में से एक है। जो हमेशा Update रहने चाहिए। ऐसा नियम है कि, जब किसी लड़की की विवाह हो जाती है, तो उसका Surname एवं Adress बदल जाता है, तो ऐसी स्थिति में जब Aadhaar Card Update नहीं है, तो इसे तुरंत ही निपटा लें। क्योंकि इसके Update न होने पर आप सभी के अनेक आवश्यक काम में बाधा हो सकते हैं।

Aadhaar Card Name – Address Update : जैसा कि आप सभी जानते है कि, विवाह के बाद एक लड़की का केवल घर एवं गांव ही नहीं परिवर्तन होता, इसके अलावा नाम के साथ लगने वाला Surname एवं घर का Adress इत्यादि में भी परिवर्तन हो जाते हैं। विवाह के बाद होने वाले परिवर्तन को वो समय के अनुसार अपनी जिंदगी में ढाल लेती हैं,

परंतु जो अतिवश्यक काम है वो दस्तावेजों को Update करना होता है। विवाह के बाद Aadhaar Card पर अपना Surname एवं Adress भी निश्चित परिवर्तन कर लें। इसके लिए आप सभी को अपने पति के साथ नजदीकी Aadhar Seva Kendra पर आना होगा। उसके बाद वहां आकर Form भरने के साथ अन्य Process को अपनाना होगा।

आप सभी को जानकारी दें कि, Aadhaar Card में Surname, Adress या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी को परिवर्तन करना या फिर Update करना कठिन काम नहीं है। आज हम आप सभी को Aadhaar Card में Surname एवं घर के Adress को परिवर्तन करने का सरल तरीका बताने जा रहे हैं. तो चलिए अब जानते हैं आखिर क्या है सरल तरीका –

आधार कार्ड में बदलें सरनेम और पता :

मिली सूचना के अनुसार, आजकल के दौर में Aadhar Card एवं PAN Card अतिआवश्यक दस्तावेज बन गया है. जो हमेशा Update रहने आवश्यक है. यदि आप अभी का Aadhar Card Update नहीं है या फिर आप सभी उसमें दाखिल पते को परिवर्तन करना चाहते हैं, तो आप सभी यह काम तुरंत ही निपटा लें.

क्योंकि सरकारी संस्थान हो या अन्य कोई आवश्यक काम सभी के लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में Aadhar Card का उपयोग किया जाता है. जिसमें सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दाखिल होनी चाहिए. आज हम आप सभी को Aadhar के Adress

को परिवर्तन करने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। आप सभी घर बैठे भी Aadhar (How to Change Surname Address Online in Aadhar card) की जानकारी में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं.

आधार कार्ड में ऐसे बदलें Surname और Address :

  • अपने पति के साथ नजदीकी Aadhar Seva Kendra जाएं,
  • यहां पर आप सभी को एक Form दिया जाएगा उसे भरें,
  • इस Form में अपना Name, Phone Number एवं Aadhaar Number के साथ अन्य जानकारियों को लिखें,
  • इसके साथ आप सभी को Proof के रूप में कुछ दस्तावेजों की Copy भी लगानी होगी.
  • दस्तावेजों के रूप में अपने पति का Aadhar Card, विवाह का Card एवं विवाह का Certificate निश्चित Attached करें,
  • Biometric के लिए आप सभी की Photo Click की जाएगी,
  • इसके बाद आप सभी के Name, Address या अन्य जो जानकारी में आपने परिवर्तन किया है, वो सब कुछ थोड़ी देर में Update हो जाएगा,
  • इस पूरे Process के लिए Aadhar Seva Kendra की ओर से केवल ₹50 शुल्क ली जाती है,
  • यदि आप सभी चाहें तो, Aadhar Seva Kendra पर आकर अपना Update Aadhaar Card ले सकते हैं,
  • इसके बाद घर पर मंगवाने के लिए Enter किए गए Address पर भी मंगवा सकते हैं.

घर बैठे ऐसे करें आधार कार्ड में बदलाव :

  • Aadhar Card में Address परिवर्तन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले UIDAI की Official Website https://uidai.gov.in/ पर आना होगा,
  • My Aadhar Card के विकल्प को चुन करके Login करना होगा,
  • अब आप सभी को Website पर अपना Name, Gender, Date of Birth, एवं Address को Update करने का विकल्प मिलेगा, उसके बाद Aadhar Online Login के विकल्प पर Click करना होगा,
  • अब आप सभी को Proceed To Update Aadhar Card के विकल्प पर Click करना होगा,
  • अब आप सभी को पहले वाला Address दिखाई पड़ेगा,
  • सभी आवश्यक दस्तावेज Upload करके आप सभी नया Address दाखिल कर सकते हैं,इसके बाद आप सभी अंत में OTP Authenticate करके परिवर्तन कर सकते हैं,
  • इसके बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी,
  • जब आप सभी का Aadhaar Update हो जाएगा तो, आप सभी के Registered Mobile पर Message के माध्यम से आप सभी को सूचना मिल जाएगी,
  • अगर आप सभी Online Aadhaar Card की जानकारी Update नहीं मिल रहे हैं, तो किसी भी UIDAI के कार्यालय में आकर भी Aadhaar Card Update करने के लिए आवेदन कर सकते हैं,इसके लिए आप सभी को अपनी जानकारियों के साथ एक Form भरना होगा, Form भरने के बाद निश्चित शुल्क का भुगतान करते हुए कार्यालय में ही Form जमा करवा दे,
  • Aadhaar Card Update होने के बाद दिए गए Address पर आ जाएगा. बहुत सारे ऐसे Cyber Cafe है, जहां पर Aadhaar Card Update कराए जाते हैं आप सभी वहां आकर भी Online Form भर सकते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link