Web Series Based on Real Life Event : OTT Platform निरंतर अपने दर्शोको के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन कंटेंट वाली Web Series और Movies लेकर आ रही है। इस इनमें भी सबसे अधिक Real घटना पर केंद्रित Movies और Series Top पर चल रही हैं. परन्तु इनमें Crime और Thriller का तड़का मिला, तो इसने लोगों के दिलों-दिमाग पर गहरा असर डाला।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
और ऐसे में यदि आपको भी Real Life Event के साथ Crime और Thriller में दिलचस्पी है तो आज हम आप सभी के लिए अपने इस लेख के माध्यम से ऐसी 6 सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रियल लाइफ घटना पर केंद्रित Series हैं। साथ ही इनमें इतना जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर है कि आपको सोचने पर मजबूर कर देगा।
हालांकि, किसी व्यक्ति के साथ घटित खौफनाक घटना को Series के माध्यम से दुनिया के सामने प्रस्तुत किया गया है। जिससे देखने वालों के तो रोंगटे खड़े हो जाते है और इसलिए भी दर्शक Web Series Based on Real Life Event को अधिक पसंद करते है। और इस लिए आज के 6 वेब सीरीज में खूंखार क्रिमिनल्स की जर्नी और
उनके अंत को दिखाया गया है। बता दें कि Web Series में रियल लाइप की घटनाओं को इस ऐसे पिरोया गया है कि आपको अपनी आखों के सामने रियल घटना को होते हुए देखेंगे। और ऐसे में आप सभी ने अब तक इन सीरीज को नहीं देखा है, तो तुरंत ही देख लीजिए। वहीं आप सभी इन सीरीज को विभिन्न OTT Platform देख सकते हैं।
The Bihar Chapter
“The Bihar Chapter” में एक शरीफ आदमी कैसे एक बड़ा गैंगस्टर बनता है इसमें यही दिखाया गया है। बता दें कि, अविनाश तिवारी और करण टैकर की यह सीरीज एक चंदन महतो के विलेन बनने की कहानी दर्शाता है। Series में चंदन महतो कैसे छोटे गांव से निकलकर बड़ा गैंगस्टर बनता है। आप सभी इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Indian Predator: The Butcher Of Delhi:
“The Butcher Of Delhi” Web Series में आप सभी को एक ऐसे अपराधी की कहानी को दिखाया गया है, जो लोगों को मारकर पुलिस स्टेशन के बाहर छोड़कर चला जाता था। उसके बाद पुलिस उस आरोपी को क्या प्लान बनाती है। इस सीरीज में यही दिखाया गया है। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
Auto Shankar
हम आप सभी को बता दें कि, यह सच्ची घटना पर केंद्रित एक खौफनाक Top Crime Web Series है। इसमें एक Auto Driver कैसे लोगों का Murder करता है। और पुलिस क्रिमिनल को पड़कने के लिए विभिन्न प्रकार से दिमाग लगाती है। वहीं आपको इस सीरीज में काफी ट्विटर और टर्न देखने को मिलेगी। आप इसे Zee5 पर देख सकते है।
The Stoneman Murders
यदि आप सभी को Suspense और Crime भरपूर एक सच्ची घटना पर आधारित Web Series देखना पसंद है तो आप सभी बिना किसी देरी के “The Stoneman Murders” देख सकते है। क्योंकि इस Web Series में दिखाया गया है कि, पुलिस आखिर किस तरह से एक अपराधी को एक रिपोर्टर की सहायता से पकड़ती है। वहीं अपराधी ने 13 लोगों का Murder किया होता है। आप सभी इस Series का लुप्त होइचोई पर उठा सकते है।
Murder in a Courtroom
बता दें कि “Murder in a Courtroom” Web Series बेहद दिलचस्प है क्योंकि इस Series कई महिलाएं मिलकर एक आदमी की कोर्ट में ही हत्या कर देती हैं। और वो ऐसा क्यों करती हैं और मरने वाले ने आखिर उसके साथ क्या किया होता है। आप सभी दर्शक को यही सब सीरीज देखने को मिलेगा। बता दें कि, ये एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है। आप सभी इस Top Web Series लुप्त नेटफ्लिक्स पर उठा सकते है।
Crime Aaj Kal
यदि आपको कुछ अलग और नई क्राइम Series देखनी है तो आप सभी “Crime Aaj Kal” को देख सकते बता दें कि, सच्ची घटना पर आधारित यह ‘रुद्र’ और ‘अभय’ जैसी Web Series है। वही इसमें विक्रांत मैसी नरेट करते हैं। बता दें की, आप सभी को इसके हर एपिसोड में नई क्राइम स्टोरी देखने को मिलेगी। जो एक रियल घटना पर केंद्रित है। आप सभी इसे अमेजन मिनी टीवी पर आसानी से देख सकते हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें