आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र बनवाना है? इस वेबसाइट पर जाइए, सारी टेंशन एक क्लिक में खत्म : Sarkari Yojana


आज हम आप सभी के बीच उपस्थित हुए हैं एक ऐसा सूचना ले कर जो सभी के लिए आवश्यक ही नहीं बल्कि अतिआवश्यक है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, तकरीबन सभी राज्य सरकार ने नागरिकों से जुड़ी सुविधाओं के लिए अपनी E-district Portal बना दी है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इस Sites पर लोग आवश्यक प्रमाण पत्र से लेकर सरकारी विभागों के विरुद्ध शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा जन वितरण प्रणाली(PDS), Pension, खतियौनी, Revenue Court के Case, रोजगार केन्द्रों में Registration, हथियार License,

Health एवं शिक्षा से संबंधित सरकारी सुविधाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनमें से अधिक सुविधाएं बिना शुल्क के हैं। फिर भी, कुछ सुविधाओं के लिए सामान्य शुल्क लग सकता है। अब हम आप सभी के बीच राज्यों के E-District Portal पर प्राप्त होने वाली कुछ सुविधाओं की List प्रदर्शित करते हैं।

Certificate: अधिकतर राज्यों के E-district Portal पर लोग निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसे Certificate बनवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

जमीन का हिसाब-किताब: आप E-district Portal पर जाकर अपनी जमीन से संबंधित पूरी जानकारी देख सकते हैं। जैसे उस जमीन को आपसे पहले किसने क्रय – विक्रय किया है। जमीन का खसरा, खतियौनी एवं भूलेख इत्यादि भी E-district Portal पर प्राप्त कर सकते हैं।

Revenue Court Case: आप सभी के ऊपर यदि कोई Revenue से संबंधित Case लटका हुआ है, तो उससे संबंधित सभी जानकारी Portal पर प्राप्त हो जाएगी।

Application Status: आवेदक Portal पर अपने आवदेन का Status भी Check कर सकते हैं।

शिकायत खिड़की: Portal पर नागरिक सरकारी सेवाओं को लेकर अपनी शिकायत भी Portal पर दर्ज सकते हैं। साथ ही अपनी शिकायत का Status भी Check कर सकते हैं।

Online Payment: यदि Certificate के लिए आवेदन करते हैं तो Land Record एवं शुल्क के लिए Payment भी Portal पर कर सकते हैं।

जिला प्रशासन: E-district Portal पर जिला प्रशासन से संबंधित अधिकारियों एवं विभागों की Contact Details भी प्राप्त हो जाएगी।

किस काम के कितने पैसे लगेंगे?

E-district Portal के माध्यम से किसी भी सुविधा का फायदा प्राप्त करने के लिए आप सभी को Portal पर Register करना होगा। यदि आप सभी पहले से Registered हैं, तो केवल Username, Password तथा Security Code भरकर Login कर सकते हैं।

यदि नए User हैं, तो पहले अपने आप को Register करना होगा। Registration के लिए Name, Date of Birth, Address, Pin Code, District, Phone Number, Email तथा Captcha Code भरकर Registration करना होगा।

वैसे तो ज्यादातर सुविधाएं बिना किसी शुल्क के हैं। परंतु जिन सुविधाओं के लिए Charge लिया भी जा रहा है, तो वो काफी कम है। ऊपर हम उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश के E-district Portal के Charges की List दी है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link