खेती के लिए नहीं रहना पड़ेगा मिट्टी-पानी पर निर्भर, वर्टिकल फार्मिंग से होगी छप्पर फाड़ कमाई : Business


Business Idea: आजकल के दौर में जमाना बहुत तेजी से बदल रही है, तथा बहुत बड़े एवं शौकीन लोगों का मन खेती की ओर बढ़ रहा है.आजकल के दौर में सभी लोग पेड़-पौधे लगाना बहुत अधिक पसंद करता है,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

तथा अपने घरों के नजदीक खेतो में सब्जियां लगाने से जुड़ी शौक अब बहुत लोग रखने लगे हैं.बात यह है कि, कम धरातल में खेती करना बहुत कठिन काम होता है, परंतु यह असंभव भी तो नहीं है.

  • आजकल के दौर में Hydroponic खेती एक आधुनिक प्रकार निकल कर सामने आया है. इसके माध्यम से सरलता से सभी लोग कम धरातल में भी अधिक फसल उत्पादन कर सकते है.
  • Hydroponic Farming में आप सभी को मिट्टी, पानी या मौसम के अनुसार आप सभी को फसल उत्पादन नहीं करना पड़ता है. बल्कि Vertical Farming कारण से आप सभी को अधिक धरातल की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है.

यदि आप सभी Hydroponic Farming के माध्यम से कमाई करने हेतु इच्छुक हैं, तथा आप सभी खास तौर पर अपने लिए एक बेहतर Create Business Idea करना चाहते हैं, तो यहां हम आप सभी को Hydroponic Farming से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान किया है.

What is Hydroponic Farming

आप सभी को जानकारी दे कि, Hydroponic Farming खेती करने का एक आधुनिक तरीका है. जो आप सभी के सामने आया है. यह Farming Business को और भी अधिक सरल बना देता है. बात यह है कि, Hydroponic Farming Setup करना थोड़ा सा ज्यादा महंगा अवश्य हो सकता है.

Hydroponic Farming में आप सभी को मिट्टी की भी जरूरत नहीं पड़ती है. Hydroponic Farming में आप सभी को सिर्फ पानी के साथ बालू रेती और कंकड़ की जरूरत पर सकती है.

Hydroponic Farming की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, इसमें आप सभी को जलवायु नियंत्रण करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसका मतलब यह है कि, मौसम से Hydroponic Farming का कोई खास मायने – मतलब नहीं रहता है.

यदि आप सभी इच्छुक हो तो सिर्फ 12 Degree Celsius से लेकर 30 Degree Celsius के तापमान पर भी सरलता से Hydroponic Farming कर देता है.

यदि आप सभी के पास काम धरातल है, तो वैसे लोग Hydroponic Farming करने के लिए Vertical Farming का तरीका को अपना सकते है.

What is Hydroponic Vertical Farming

आप सभी Hydroponic Farming से संबंधित जानकारी को तो अच्छे तरीके से समझ चुके हैं, तो अब हम आप सभी को यहां पर Vertical Farming क्या है? एवं Vertical Farming कैसे काम करता है? इससे संबंधित जानकारी हमे आप सभी को समझना होगा.

  • Vertical Farming एक आधुनिक तकनीक है. जिसका उपयोग खास रूप से इजरायल में बेहद अधिक देखने को मिला है.
  • Vertical Farming में आप सभी को दो- से – तीन फुट लंबे एवं चौड़े Container जिस तरीके से ऊपर से नीचे की ओर सीढ़ियां होती है, ठीक उसी प्रकार से Farming करनी होती है.
  • इस Container के माध्यम से Pipe को Set कर दिया जाता है. तथा Pipe को ऊपर की ओर से खुला छोड़ दिया जाता है. Pipe के अंदर छोटे-छोटे छिद्र होते हैं, तथा इसी छिद्र के अंदर पौधों की जड़ को डाला जाता है.

सरल भाषा में आप सभी इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि, Vertical Farming, Hydroponic Farming को परिणाम देने का एक तरीका है. इसका मतलब यह है कि, Hydroponic Farming को Vertical , तरीके से करना ही “Vertical Farming” कहलाता है.

जब-आप सभी Hydroponic Farming को Vertical तरीके से करते हैं, तब आप सभी को काफी कम धरातल की आवश्यकता पड़ती है. इसका मतलब यह है कि, आप सभी 10 एकड़ धरातल में भी 100 एकड़ धरातल जितनी फसल उत्पादन कर सकते है.

इसलिए आजकल Internet पर Hydroponic Farming at Home, Vertical Farming at Home, Hydroponic Agriculture या Hydroponic Cultivation के संबंध में काफी अधिक Search किया जा रहा है.

Internet पर भले ही अन्य प्रकार से प्रश्न किए जा रहे हैं, परंतु खासतौर पर सभी Hydroponic Farming से संबंधित ही वार्तालाप कर रहे है.

हाइड्रोपोनिक फार्मिंग से पौधों को पोषक तत्व कैसे प्राप्त होते है?

  • अब यह प्रश्न अधिकतर लोगों के मन में आता है कि, जब हम Hydroponic Farming कर रहे हैं, या फिर Vertical Farming कर रहे हैं. तब हमारे द्वारा लगाए गए पौधों को पोषक तत्व कहां से प्राप्त होता हैं?
  • यह प्रश्न पूरी तरह से जरूरी है, क्योंकि इसमें मिट्टी का उपयोग नहीं किया जाता है, तो पौधों को पोषक तत्व कहां से प्राप्त होता हैं?
  • Hydroponic Farming में सामान्य रूप से मिट्टी के स्थान पर पानी का उपयोग किया जाता है. बात यह है कि, सामान्य रूप से की जाने वाली खेती के अपेक्षा यहां पर 90% पानी की बचत हो होती है.
  • पौधों को पोषक तत्व देने के लिए सामान्य रूप से Phosphorus, Nitrogen, Magnesium, Calcium, Iron, Sulphur, Zinc इत्यादि जैसे अनेक आवश्यक तत्व को मिलाकर घोल बना लिया जाता है, तथा इसे समय पर पौधों को दिया जाता है.
  • इस प्रकार से पौधों में आवश्यक पोषक तत्व की कमी पूरी होती है, तथा इससे सरलता से पौधों को वृद्धि करवाया जा सकता है.

Business Idea

Hydroponic खेती या Vertical खेती में सामान्य रूप से छोटे पौधे वाली फसलों की खेती की जाती है. इसमें मुख्य रुप से टमाटर, आलू, अजवाइन, हल्दी, तुलसी, गाजर शिमला मिर्च इत्यादि जैसी अनेक फसलें मौजूद हो सकती है.

  • जैसा कि, हमने आप सभी को जानकारी दिया कि, Vertical खेती करने हेतु आप सभी को Container एवं Pipe की आवश्यकता होती है, तथा छोटे-छोटे छिद्र के अंदर फसलों की जड़ों को डाला जाता है.
  • यदि आप सभी Vertical खेती करने हेतु इच्छुक हैं, तो आप सभी को Hydroponic Farming Setup की आवश्यकता होती है.
  • Hydroponic Setup के साथ ही अनेक आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाता है. जिसमें मुख्य रुप से आप सभी को Sensor भी देखने को मिलता है
  • यह Sensor मुख्य तौर पर तापमान का अवलोकन करते हैं, तथा तापमान कम होने पर पौधों को पोषक तत्व देते हैं, एवं पानी का छिड़काव भी उचित समय पर करते है.
  • कुछ इसी प्रकार से Proper Setup बनाकर Vertical Farming या Hydroponic Farming को फल दिया जाता है.

जब हम Youtube पर Hydroponic Farming Tomato Search करते हैं, तो हमें इस से Related अनेक Video देखने को मिलती है.

Hydroponic Farming Cost

यदि आप सभी Hydroponic Farming का Business शुरू करने हेतु इच्छुक हैं, तो आप सभी को प्रांभिक समय में Hydroponic Setup करने के लिए बहुत अधिक बजट लगानी पड़ती है.

  • यदि आप सभी बड़े पैमाने पर Hydroponic Farming Business को करते हैं तो आप सभी को प्रति एकड़ क्षेत्र पर Setup करने में लगभग ₹18 लाख से ₹50 लाख तक का भी बजट हो सकता है.
  • बात यह है कि, यदि आप सभी इसे छोटे परिणाम पर करना चाहते हैं, तो आप सभी 100 वर्ग फुट की स्थान पर कर सकते हैं. जहां आप सभी को ₹50000 से ₹60000 तक के बजट में Setup को पूरा कर सकते है.
  • यदि आप सभी चाहें तो अपने घर पर भी Hydroponic खेती कर सकते है. 100 वर्ग फुट के क्षेत्र में आप सभी लगभग 150 से लेकर 200 पौधे सरलता से लगाए जा सकते है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link