बीसीए और बीटेक कंप्यूटर साइंस में कौन सा है बेहतर? जानें स्कोप और सैलरी : Education


BCA vs BTech CSE: अगर आप भी Computer के Field में अपना Career बनाने का सपना देख रहे Students के सामने 12th के बाद दो मुख्य विकल्प होते हैं। एक वे Bachelor of Computer Application (BCA) करें और दूसरा Computer Science में B.Tech. BCA और

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

कंप्यूटर साइंस में B.Tech में से कौन सा कोर्स करने के बाद अच्छा Placement अच्छी सैलरी के साथ होगा ? आप भी यह सोच रहे होंगे कि, दोनों में अंतर क्या है ? आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से BCA और Computer Science में B.Tech में से कौन सा बेहतर है और क्यों यह बताएंगे

BCA क्या है ?

BCA का फुल फॉर्म होता है Bachelor of Computer Applications। BCA तीन साल का Undergraduate Course है। जो विद्यार्थी Computer Language और उसके Function की नॉलेज लेना चाहते हैं उनके लिए BCA एक अच्छा कोर्स है।

इस कोर्स में विद्यार्थी Computer Development, Computer Applications, Operating Systems, Web Technology और C++, जावा जैसी Computer Language के बारे में पढ़ते है। 12वीं पास विद्यार्थी BCA Course में किसी भी स्ट्रीम से Admission ले सकते हैं।

B.Tech Computer Science क्या है ?‌

हम आप सभी को बता दे की, B.Tech Computer Science Engineering यह चार साल का Undergraduate Course होता है। यह एक Engineering Degree है। इसमें अधिक फोकस Computer Science पर रहता है। B.Tech Computer Science Course के

दौरान Operating Systems, Programming Languages, Micro Processors, Computer Software, Database Management Systems, Algorithms का डिजाइन और और Analysis जैसे Topic के बारे में बताए जाते हैं। Computer Science में B.Tech करने के लिए 12th में Physics, Chemistry और मैथ्स Maths के साथ पास होना चाहिए।

कहां हैं जॉब के अवसर

हम आप सभी को बता दें कि, BCA या B.Tech Computer Science करने के बाद आपके पास कई जॉब के अवसर होंगे जो इस प्रकार से है

BCA- Software Developer, Website Developer, Software Tester, Software Consultant, System Analyst

B.Tech Computer Science – IT Consultant, Software Developer, Network Engineer, Database Administrator, Software Quality Analyst, Web Developer, Product Specialist आदि।

B.Tech Computer Science और BCA के बाद सैलरी

आप सभी को बता दे अगर आप BCA करते हैं तो इसके बाद आपको औसतन दो से आठ लाख रुपये तक का Salary Package मिलेगा। जबकि B.Tech Computer Science करने वाले विद्यार्थियों का औसत Salary Package आठ से 20 लाख रुपये है। हालांकि अच्छे Institution से B.Tech करने वालों को करोड़ों का पैकेज भी मिलता है।

बीसीए और बीटेक कंप्यूटर साइंस में कौन बेहतर?

जो विद्यार्थी की रुचि Interest Software, Hardware और Engineering में है उनके लिए B.Tech course बेस्ट है. वहीं अगर किसी विद्यार्थी ने 12th Science Stream से नहीं किया है पर Computer में रुचि रखता है तो वह BCA कर सकता है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link