पहले बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, फिर ओटीटी पर भी मोटी रकम, होश उड़ा देगी इन 5 फिल्मों की कमाई : Movie


Bollywood News: यदि आप भी मेरी ही तरह फिल्मों से जुड़ी जानकारी रखने में दिलचस्पी रखते है तो आज हम आप सभी को बतायेंगे Top 5 Movies के बारे में जो Box Office पर ताबड़तोड़ कमाई करने के पश्चात अब OTT Platform पर धुंआधार कमाई कर रही है। वहीं हम आप सभी को ये भी बता दें कि, 7 September को रिलीज हुई Bollywood के King कहे जाने वाले Shahrukh Khan की फिल्म “जवान” ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

छाए काले बादल अब हवा दी है। क्योंकि Film जवान ने 1000 करोड़ रुपयों से अधिक की कमाई कर, यह साबित कर दिया है। अब बॉलीवुड की फिल्में पुराने दिनों की तरह दर्शकों में क्रेज बिखेरने लगी हैं। बता दें कि, कोरोना काल के दौरान सभी लोग OTT Plateform पर Movies देखने लगे जिसके बाद फिल्मों के Box Office Collection पर सभी की नजरें गड़ी रही।

और तब से अब तक लोग ये जानने में अधिक दिलचस्पी रखते है कि किस Film ने Box Office पर अधिक का Collection किया। वहीं हम आप सभी को ये भी बता दें कि, कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तो ताबड़तोड़ कमाई करती ही हैं, साथ ही अब ओटीटी करार के जरिए भी करोड़ों रुपयों की कमाई कर डालती हैं।

और इसलिए आज हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों की Best 5 Movies के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जो बॉक्स ऑफिस पर तो सुपरहिट रहीं और बाद में ओटीटी पर भी 100 करोड़ से अधिक का करार कर प्रोड्यूसर्स को मालामाल कर गईं। और इन्ही में से 1 फिल्म के ओटीटी करार की कीमत आपके पैरों तले जमीन खिसका देगी।

Jawan

Box Office पर ताबड़तोड़ कमाई करने के पश्चात अब OTT पर धुंआधार कमाई करने वाली हमारे List की पहली Film “Jawan” है क्योंकि बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 Deptember को रिलीज हुई और पहले ही दिन 100 करोड़ के क्बल में समलित हो गई। बता दें कि, Film जवान ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

वहीं अब तक Jawan ने World Wild 1000 करोड़ रुपयों से भी अधिक की कमाई कर ली है। तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के पश्चात अब शाहरुख खान की जवान जल्द ही OTT पर रिलीज के लिए तैयार है। वहीं दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स ने जवान फिल्म के राइट्स Purchase कर लिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जवान का OTT करार भी शाहरुख खान के लिए लॉट्री खुलने जैसा साबित हुआ है। OTT Platfarm पर जवान के राइट्स 250 करोड़ रुपयों में बिके हैं। हम आप सभी को बता दें कि, बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने के पश्चात शाहरुख खान की जवान ने ओटीटी पर भी करोड़ों की कमाई कर इतिहास रच दिया है।

Salaar

हम आप सभी को बता दें कि, प्रभास स्टारर फिल्म Salaar इस वर्ष 28 November में रिलीज होने वाली है। वहीं डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म (Director Prashant Neel’s film Salar) सालार से मेकर्स को काफी अपेक्षा हैं। एयर साथ ही में Film के हिट होने की भी पूरी संभावना

जताई जा रही है। इस Film में प्रभास के साथ श्रुति हासन मुख्य रोल में नजर आने वाली हैं। बता दें कि, फिल्म रिलीज से पूर्व ही ओटीटी पर धुंआधार कमाई कर चुकी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के राइट्स 160 करोड़ रुपयों में बिक चुके हैं। रिलीज से पूर्व ही Film ने Ott पर मोटी कमाई कर चुकी है।

केजीएफ-2

हम सभी फ़िल्मी दिवाने ये जानते है कि, कन्नड़ स्टार यश की फिल्म KJF ने Box Office पर धूम मचा दी थी। तो वहीं KJF Film का दूसरा पार्ट 2022 में वर्ष की सबसे अधिक कमाई वाली Film की List में अपनी जगह बनाई। बता दें कि, Film ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपयों से अधिक की कमाई की थी। जिसके पश्चात फिल्म के OTT Rights बेचकर भी प्रोड्यूसर्स खूब मालामाल हो गए थे। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Film के OTT Rights 300 करोड़ रुपयों से भी अधिक में बेचे गए थे।

Jailer

हम आप सभी को बता दें कि, रजनीकांत स्टारर फिल्म Jailer ने 9 August को रिलीज हुई थी। और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका ला दिया था। बता दें कि, Film Jailer ने World Wild 650 करोड़ रुपयों से अधिक की कमाई कर ली थी। वहीं बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के पश्चात Film ने OTT Rights से भी प्रोड्यूसर्स ने करोड़ों रुपयों की कमाई की थी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जेलर के OTT Rights भी 100 करोड़ में Prime Video को बिके थे। बता दें कि, Film Jailer ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के पश्चात रजनीकांत की जेलर ने OTT की कमाई से भी प्रोड्यूसर्स की किस्मत चमका दी थी।

Bhuj The pride of India

बता दें कि, अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर फिल्म Bhuj 2021 में रिलीज हुई थी। और 1971 के युद्ध पर बेस्ड पर बानी इस फिल्म को दर्शकों ने जमकर प्यार बरसाया था। परन्तु जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब बॉलीवुड फिल्मों पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। बता दें कि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी। परंतु इस फिल्म के OTT Rights काफी अच्छी कीमतों पर बिके थे। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक फिल्म के ओटीटी राइट्स 70 करोड़ रुपयों में बिके थे।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link