बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर नया नोटिस : Education


BPSC 69th PT Exam 2023 : अगर आप भी BPSC 69th PT Exam का इंतजार कर रहे हैं तो अब आप सभी का यह इंतजार खत्म हुआ क्योंकि हम आप सभी को बता दें कि, बिहार लोक सेवा आयोग ने (Bihar Public Service Commission) मंगलवार को

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

69th Civil Service की प्रारंभिक परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है. अब तक सिर्फ BPSC 69th PT Exam के शहर की जानकारी दी गई थी. आयोग के सचिव रवि भूषण जी ने बताया कि अभ्यर्थियों को

OMR Sheet पर उत्तर के अलावा अतरिक्त निशान नहीं देना है. ऐसा न करने वालों अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. इसके लिए वे खुद दोषी होंगे. किसी तरह की लापहवाही करने पर अभ्यर्थियों को परेशानी हो सकती है.

हम आप सभी को बता दे कि, BPSC 69th PT Exam के लिए दो लाख 70 हजार 412 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 488 केन्द्र बनाए गए हैं. 30 September को Exam दिन के 12 बजे से है. इस बार से BPSC 69th PT Exam निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है.

हम आप सभी को बता दे कि, तीन प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक काट लिया जाएगा. छात्रों को 11 बजे परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर लेना होगा. परीक्षा से ढाई घंटे पहले छात्रों को आना है ताकि अभ्यर्थियों के चेहरे की जांच हो सके. Biometric Attendance दर्ज करानी होगी.

हम आप सभी अभ्यर्थियों को बता दे कि, Admit card की एक अतिरिक्त Photo Copy लेकर आना है. इसपर वीक्षक का हस्ताक्षर कराना होगा. परीक्षा के बाद कॉपियों के सील होने तक छात्रों को हॉल में रहना है. कदाचार करने वाले अभ्यर्थियों को पांच साल के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा. परीक्षा केन्द्रों पर Magistrate की तैनाती होगी.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link