BSSC Inter Level Vacancy 2023 : अगर आप भी BSSC Inter Level Vacancy 2023 में आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आप सभी के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि अब BSSC Inter Level Vacancy में पदों की संख्या बंपर इजाफा किया गया है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
हम आप सभी को बता दे कि, पहले 22 तरह के पदों पर 11098 Vacancy निकाली गई थीं पर अब इसे में 1101 पद बढ़ाकर 12199 कर दिया गया है. इनमें 439 पद अनारक्षित हैं. 111 पद EWS, 128 पिछड़ा वर्ग, 199 अत्यंत पिछड़ा वर्ग,
173 SC, 15 ST, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 36 पद आरक्षित हैं. अब कुल 12199 Vacancy में 5503 पद अनारक्षित हैं. 1201 पद EWS, 1377 पिछड़ा वर्ग, 2083 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1540 SC, 91 ST और पिछड़े वर्ग की महिला के लिए 404 पद आरक्षित हैं.
बढ़ाए गए 1101 पदों का ब्योरा
Bihar Sarkari Naukri के अंतर्गत जारी बिहार इंटर लेवल भर्ती के पदों की संख्या में बढ़ोतरी की गई हैं, जो कि इस प्रकार से है.
- कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक – 534
- LDC उद्यान निदेशालय कृषि विभाग – 48
- LDC सांस्कृतिक कार्य निदेशालय – 38
- LDC अभियोजन निदेशालय – 69
- LDC बिहार अग्निशमन सेवा – 4
- LDC विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग – 281
- LDC कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय – 127
बिहार इंटर लेवल भर्ती आवेदन शुरू
हम आप सभी आवेदकों को अपने इस लेख के माध्यम से बता देना चाहते है कि, BSSC Inter Level Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं. Bihar Staff Selection Commission ने http://www.onlinebssc.com पर आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया है. आवेदन करने और फीस भुगतान की Last Date 11 नवंबर 2023 निर्धारित किया गया है.
बिहार इंटर लेवल भर्ती योग्यता
हम आप सभी को बता दे कि, BSSC Inter Level Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में 12th पास. कुछ पदों के लिए Computer Word Processing का ज्ञान मांगा गया है जबकि कुछ पदों के लिए हिंदी/ अंग्रेजी टाइपिंग की स्किल मांगी गई है.
बिहार इंटर लेवल भर्ती आयु सीमा
आप सभी को बता दे कि, BSSC Inter Level Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष निर्धारित किया गया है. आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है.
पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला) के लिए भी अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. SC, ST वर्ग के महिला व पुरुषों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है.
बिहार इंटर लेवल भर्ती चयन
हम आप सभी को बता दे कि, BSSC Inter Level Vacancy 2023 हेतु अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, Skill Test से होगा. BSSC Inter Level Vacancy में 40 हजार से अधिक आवेदन आने पर एक से अधिक चरणों में प्रारंभिक परीक्षा होगी.
Exam Pattern
Prelims Exam Objective Type होगा. प्रीलिम्स में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित, मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें