बिहार पुलिस में 24269 पदों पर भर्ती का ऐलान, 2024 में बहाली : Career


Bihar Police Recruitment 2024 : अगर आप भी Bihar Police में शामिल होने का सपना देख रहे हैं तो आप सभी के लिए एक खुशखबरी है। हम आप सभी को बता दे की, Bihar Police में इस साल 21391 सिपाही और 1288 दरोगा के पदों पर बहाली शुरू होने के बाद

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने 2024 में 24269 पदों पर बहाली के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने इन पदों को विमुक्त करने के लिए गृह विभाग (Home Department) से स्वीकृति मांगी है।

गृह विभाग और वित्त विभाग की मंजूरी मिलते ही अगले साल यानी कि 2024 में रोस्टर तैयार कर इन पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। बिहार पुलिस के ADG (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।

ADG मुख्यालय जेएस गंगवार ने शुक्रवार को Press Conference में बताया कि, अगले साल 2024 में Bihar Police में 24269 पदों पर बहाली की जाएगी। Bihar Police Headquarters ने गृह विभाग से पदों को रिलीज करने के लिए स्वीकृति मांगी है। गृह और वित्त विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद बहाली का रोस्टर जारी होगा।

हम आप सभी को बता दे कि, Bihar Police में कुल चिह्नित 24269 पदों में 19469 सिपाही एवं समकक्ष, 2800 पद सिपाही चालक एवं 2000 पद दारोगा एवं समकक्ष के होंगे। अभी होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने में छूटे या असफल रहने वाले छात्र-छात्राओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनको पुन: Bihar Police बहाली प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

ADG Headquarters ने कहा कि, बिहार की बढ़ती जनसंख्या और डायल 112 की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए गृह विभाग ने इस साल Bihar Police के लिए 75543 पदों का सृजन किया था। इनमें डायल 112 के प्रथम चरण के 7808 पदों तथा द्वितीय चरण के 19288 पदों पर नियुक्ति प्रक्रियाधीन है।

जनसंख्या आधारित सीधी नियुक्ति के 49447 पदों में 24269 पदों पर बहाली के लिए पद विमुक्ति के संबंध में गृह विभाग से अनुरोध किया गया है। सृजित पदों पर बहाली शुरू करने से पहले गृह विभाग एवं वित्त विभाग की सहमति व अनुमोदन प्राप्त कर वर्षवार नियुक्तियां करने की व्यवस्था बनाई गई है।

ADG मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि, कुल सृजित पदों के विरुद्ध अब तक 21391 सिपाही का विज्ञापन निकाला गया है। इसकी लिखित परीक्षा 1 7 और 15 October को प्रस्तावित है। November तक लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा लेकर 26 January 2024 तक नियुक्ति पत्र दिए जाने का लक्ष्य है।

इसी तरह, Bihar Police अवर सेवा आयोग को 1275 दारोगा की बहाली के लिए अनुशंसा भेजी गई है। पुन: आयोग से मांगी गई जानकारी भी उपलबध करा दी गई है। इसकी बहाली का विज्ञापन अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link