वनडे के बाद क्या इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे अश्विन? अपने ब्यान से दिया बड़ा संकेत : Cricket


Ravichandran Ashwin On ODI World Cup 2023: ODI World Cup 2023 में Indian Team में रविचंद्रन अश्विन की जगह को लेकर अगर 2 से 3 महीने पहले की तस्वीर देखी जाए तो रविचंद्रन अश्विन का नाम बिल्कुल भी नहीं था।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दे कि, जब 15 सदस्यीय टीम का एलान वर्ल्ड कप के लिए हुआ तब भी अश्विन उसका हिस्सा नहीं थे। इसके बाद अक्षर पटेल के चोटिल होने के कारण अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI Series के लिए टीम में शामिल किया गया

और उसके बाद अब अश्विन वर्ल्ड ODI World Cup 2023 का भी हिस्सा हैं। टीम में चयन होने के बाद अश्विन ने कहा कि 2-3 महीने पहले उन्होंने भी नहीं सोचा था। अश्विन ने यह भी कहा कि, शायद यह उनका आखिरी World Cup भी हो.

Star Sports पर बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड World Cup में चयन को लेकर कहा कि, मैं यह नहीं सोच रहा था कि, मैं World Cup खेलूंगा। पिछले चार ,पांच सालों में अपने खेल को Enjoy कर रहा हूं

और इस Tournament में भी मैं इसी सोच के साथ मैदान में उतरूंगा। मैं इसके बारे में और कुछ नहीं कह सकता पर मैं इतना कह सकता हूं कि, यह मेरा आखिरी ODI World Cup हो सकता है।

अश्विन ने कहा कि, आप बस गेंद को दोनों ओर घुमा सकते हैं और मुझे लगता है कि मैं यह कर सकता हूं। आप किस तरह इस बड़े Tournament में दबाव से निपटते हैं यह सबसे अहम चीज है। यही कारण है कि मैं अपने खेल को एन्जॉय के साथ खेलना चाहता हूं.

चेन्नई में अपने अभियान का आगाज करेगी भारतीय टीम

हम आप सभी को बता दे कि, भारत का ODI World Cup 2023 में शेड्यूल की बात करें तो 8 October को टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में मुकाबले के साथ करेगी। इसके बाद टीम दूसरा मैच

11 October को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। अहमदाबाद के मैदान 14 October को पाकिस्तान के साथ खेलेगी, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के मैदान पर 19 October को टीम इंडिया खेलने उतरेगी।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link