गिर गए दाम, 108MP कैमरे वाला लेटेस्ट 5G OnePlus फोन मात्र ₹17999 में, 16GB रैम : Offer


Amazon Great Indian Festival Sale 2023 : हम सभी ये जानते है कि, त्योहार का सीजन चल रहा है और ऐसे में Amazon Great Indian Festival 2023 की शुरुआत 8 October होने वाली है. जहां e-commerce प्लेटफॉर्म ने Best Smartphone Deals का खुलासा करना प्रारंभ कर दिया है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

और ऐसे में यदि आप भी OnePlus Buy करने के बारे में सोच रहे है तो हम आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुसखबड़ी लेकर आये है. क्योंकि वनप्लस का 108 मेगापिक्सेल कैमरे वाला 5G फोन Amazon Great Indian Festival Sale 2023 में सबसे कम Oneplus Phone Cheapest Price में मिलेगा. यानी कि OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Phone Lowest Price में उपलब्ध है.

और इसलिए हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से Special Sale of OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के बारे में विस्तार से बतायेंगे, ताकि आप सभी Amazon Great Indian Festival Sale 2023 में Best Smartphone Deals का लाभ उठा सकते है. वहीं हम आप सभी को ये भी बता दें को, कंपनी ने इसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया है और

इसका Green कलर काफी पॉपुलर है। बता दें कि, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Phone 16GB रैम के साथ तेज चार्ज होने वाली बैटरी के साथ आता है. तो बिना किसी देरी के बताते है. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Phone पर मिल रहे ऑफर के बारे में पूरी डिटेल्स.

2 हजार रुपये सस्ता मिलेगा फोन – Indian Festival 2023

Amazon Great Indian Festival Sale 2023 को समर्पित अपने इस लेख में बता दें कि, अमेजन ने अपने सेल पेज पर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की Special Sale Price का खुलासा कर दिया है. जिसमे Best Sale Deals में फोन सिर्फ 17,999 रुपये में मिलेगा. वहीं बता दें कि फोन को 19,999 रुपये की शुरुआती Price के साथ मार्केट में लाया गया था,

जो इसके 8GB RAM और 128GB Storage वाले बेस वेरिएंट की कीमत है. और अब Indian Festival 2023 Sale के दौरान, अमेजन फोन पर 500 रुपये का Coupon Discount और ₹1500 रुपये का Bank Discount Offer करेगा. यानी सेल में फोन अपने Launch Price से पूरे 2000 रुपये सस्ता मिलेगा.

Features of OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

यदि आप भी OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Phone के खासियत जानने के लिए बेताव है तो, हम आप सभी को बता दें कि, इसमें रैम और स्टोरेज के मुताबिक फोन दो कॉन्फिगरेशन – 8GB RAM + 128GB Storage और 8GB RAM + 256GB Storage में आता है.

साथ ही फोन में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी उपलब्ध है, जिससे फोन में कुल 16GB तक RAM हो जाती है. फोन में 6.72 इंच का Amoled Display है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस (1080×2400) रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है.

वहीं इस फ़ोन के कैमरे की अगर हम बात करें तो, फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे (108MP+2MP+2MP) और सेल्फी के लिए Front में 16 Megapixel का कैमरा मिलेगा. फोन में 67W Fast Charging Support के साथ 5000 mAh Battery उपलब्ध है.

र फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695G प्रोसेसर से लैस भी है और ऑक्सीजनओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर Work करता है. साथ ही कंपनी का यह बताना है कि सिर्फ 30 मिनट Charge करके फोन को दिनभर Use किया जा सकता है. फुल चार्ज में आप सभी पूरे 17 घंटे तक यूट्यूब वीडियो देखे भी बड़ी आसानी से देख सकते है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link