209 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर, पिछले महीने घटे थे दाम : India


LPG Price Today : हम सभी ये जानते है कि महीने के पहले तारीख से कई सारे चीजों दामों में बदलाव किया जाते है जिसका असर हमारे रोजमर्रा ज़िंदगी और फाइनेंशियर पर पड़ता है। और इसलिए हम आप सभी इस लेख में LPG Price Today के बारे में बतायेंगे ताकि अपने पैसे को सोच समझकर खर्च कर सकें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी यह जानकारी प्रदान करें कि, हाल ही में तेल कंपनियों ने रविवार को वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price in October) के Rate में पूरे ₹209 रुपये बढ़ा दिए है। वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम (Domestic Cylinder Prices Today) ₹903 रुपये पर ही

कायम है। इससे पूर्व Commercial LPG Prices 1 September को 157.5 रुपये घटाए गए थे। वहीं, विमान ईंधन की दामों में 5 की बढ़ोतरी सुनिश्चित की गई है। इससे पूर्व 1st September को विमान ईंधन दामों में 14.1 % की सबसे बड़ी बढ़ोतरी सुनिश्चित की गई थी।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं – Gas Cylinder Price today

LPG Rates with Effect From 1 October 2023 को देखते हुये को तेल कंपनियों ने बड़ी राहत पहुचाई है क्योंकि सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम ही बढ़ाए गये हैं। जबकि Domestic Gas Cylinder Prices में October माह कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसके दाम स्थिर बने हुए हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार ने अगस्त के माह में देशभर के सभी LPG Connection Holders के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया था। इसके पश्चात Domestic Gas Cylinder के Price 200 रुपये घट गए थे। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम – LPG Price 1 October

LPG Price Today को समर्पित अपने इस लेख में बता दें कि, तेल कंपनियों ने 1st October को 19 किलोग्राम वाले LPG Commercial Gas Cylinder Prices में पूरे ₹209 रुपये की बढ़ोतरी सुनिश्चित किया है। Gas Cylinder Today Latest Price में बढ़ोतरी के पश्चात राजधानी दिल्ली में ये बढ़कर 1,731.50 रुपये हो गया। वहीं दूसरी ओर Commercial Gas Cylinder Prices बढ़ने से बाहर का खाना भी महंगा हो जाएगा।

पिछले महीने घटे थे Gas Cylinder Price

हम आप सभी को यह जानकारी दें कि इससे पूर्व तेल कंपनियों ने 1st September को Commercial Gas Cylinder Price में कटौती की थी। उस वक्त तेल कंपनियों ने Gas Cylinder Latest Price में 158 रुपये की गिरावट की थी। उसके पश्चात दिल्ली में 19 किग्रा वाले Commercial Cylinder Prices गिरकर 1,522 रुपये हो गए थे।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link