Bihar Police Constable SI Driver Vacancy 2023: अगर आप भी Bihar Police Constable ,दरोगा और ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है. और यह साल की सबसे बड़ी भर्ती होगी. इसके लिए
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ( Bihar Police Subordinate Services Commission और CSBC ) की ओर से भर्ती का Rooster तैयार किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 24269 पदों को Bihar Police Constable SI Driver Vacancy 2023 के लिए स्वीकृत दिया गया है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Bihar Police Constable SI Driver Vacancy 2023 में की Bihar Police Constable, Sub-Inspector और Driver के लिए अलग-अलग संख्याओं में पद हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) की ओर से Bihar Police Constable SI Driver Vacancy 2023
को लेकर रिक्ति की जानकारी देते हुए गृह विभाग में स्वीकृति पत्र भेज दी गई है. और इसी महीने स्वीकृति भी दी जाएगी उसके बाद वित्त मंत्रालय में Bihar Police Constable SI Driver Vacancy 2023 से जुड़ी घोषणा करते हुए वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) में
Bihar Police Constable SI Driver Vacancy 2023 को स्वीकृति मिलने के बाद BPSSC ( SI )और CSBC के माध्यम से अधिसूचना प्रकाशित की जाएगी. Bihar Police की नई भर्ती को लेकर BPSSC ( SI )और CSBC के द्वारा आधिकारिक सूचना (Official Notice) जारी कर Online Application शुरू की जाएगी.
Bihar Police Constable SI Driver Vacancy 2023 – कब से होगा आवेदन
हम आप सभी को बता दे कि, बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से कुल 24269 पदों पर Constable, दरोगा व ड्राइवर के लिए भर्ती को लेकर रोस्टर तैयार कर लिया गया है जल्द ही Bihar Police Constable SI Driver Vacancy 2023 को लेकर आवेदन की शुरू की जाएगी. Notification के
अनुसार Constable व समकक्ष के 19469 पद , Constable ड्राइवर 2800 पद और दारोगा व समकक्ष 2000 पदों पर आवेदन की शुरू की जाएगी. इस भर्ती के लिए विभाग ने गृह विभाग (Home Department) को विज्ञापन सौंप दिया है गृह विभाग से स्वीकृति मिलते ही वित्त मंत्रालय में Bihar Police Constable SI Driver Vacancy 2023 को मंजूरी दी जाएगी.
इसके पश्चात संबंधित आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से Notification जारी करते हुए Online Application शुरू की जानी है. मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर के अंत तक Bihar Police Constable SI Driver Vacancy 2023 को लेकर Calendar जारी कर दिया जाएगा. वहीं इस Bihar Police 2023 विज्ञापन के तहत वर्ष 2024 के मार्च तक भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
Bihar Police Constable Bharti 2023
Event | Details |
Total Post | 24269 |
Official Notification Issue Date | Release Soon |
Start Date For Online Apply | Update Soon |
Last Date For Online Apply | Update Soon |
Apply Mode | Online |
Bihar Police Constable SI Driver Vacancy 2023 Post Details
Constable and Equivalent | 19469 |
Constable Driver | 2800 |
Inspector and Equivalent | 2000 |
Bihar Police Constable Recruitment के लिए शैक्षणिक योग्यता
Bihar Police Constable Recruitment में आवेदन करने के लिए आपका Educational Qualification कम से कम 12th पास होना अनिवार्य है. और अधिकतम योग्यता स्नातक व समकक्ष होना जरूरी है.
बिहार दरोगा भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
अगर आप Bihar Sub-Inspector Daroga Recruitment में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको Online Application करना होगा और आपका Educational Qualification कम से कम किसी भी विषयों सेस्नातक पास होना चाहिए.
बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
अगर आप Bihar Police Constable Driver के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपका Educational Qualification इंटर पास होना चाहिए वही आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है.
Age Range
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित किया गया है राज्य सरकार के नियमों के अनुसार Age Range में छूट दी जाएगी.
Bihar Police New Recruitment 2023 का क्या रहेगा चयन प्रक्रिया
Bihar Police Constable
- Step- 1: Pre Exam
- Step- 2: Physical Standerd Test (PST)
- Step- 3: Physical Efficiency Test (PET)
- Step- 4: Merit List
बिहार दरोगा
- Step- 1: Pre Exam
- Step- 2: Main Exam
- Step- 3: Physical Standerd Test (PST)
- Step- 3: Physical Efficiency Test (PET)
- Step- 4: Merit List
Driver
- Step- 1: Pre Exam
- Step- 2: Physical Standerd Test (PST)
- Step- 3: Physical Efficiency Test (PET)
- Step- 4: DT
- Step- 5: Merit List
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
Bihar Police और दरोगा के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दो अलग-अलग Official Website के माध्यम से चलेगी इच्छुक अभ्यर्थी Bihar Police Constable Recruitment के लिए आवेदन करेंगे उन्हें Central Constable Selection Board के
Official Website से आवेदन कर सकते हैं और दरोगा के लिए आवेदन करने के लिए Bihar Police Subordinate Service Commission के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करना होगा विज्ञापन जारी होने के बाद आवेदक से जुड़ी पूरी जानकारी स्पष्ट किया जाएगा.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें