Jobs in Amazon 2023 : हम सभी ये जानते है कि हमारे देश भारत में त्योहारी सीजन चल रहा है। जिसपर E-Commerce Company Amazon पर हर साल की तरह इस साल भी Amazon Great Festival Sale शुरू होगी।
परन्तु इस साल अमेज़न इंडिया ने Amazon Great Festival Sale पर 100000 Amazon vacancies 2023 निकली है। बता दें कि, Amazon India अपने बयान में घोषणा करते हुये कहा कि भारतीय त्योहारी सीज़न हेतु अपने ऑपरेशंस नेटवर्क में एक लाख से अधिक Seasonal Jobs Opportunities को लेकर आये है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
जिसमें अमेजन इंडिया की ये प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां भारत भर में Amazon job in India Mumbai, Delhi, Pune, Bangalore, Hyderabad, Kolkata, Lucknow and Chennai जैसे बडे शहरों के युवा इस Naukri को हासिल कर सकते है।
जानकारी दें की, 8 October 2023 को प्रारंभ होने वाले अमेज़ॅन के ‘Great Indian Festival’ से पूर्व, 7 October यानी आज से शुरू होने वाले Prime Customers हेतु शुरुआती पहुंच के साथ Amazon India ने पहले से ही इन नए कर्मचारियों में से अधिकांश को अपने मौजूदा नेटवर्क में समलित कर लिया है, जहां पर पिक, पैक, शिप करेंगे।
हम आप सभी को बता दें कि, समलित हुये कर्मचारीये Amazon Customers के ऑर्डर सुरक्षित और कुशलतापूर्वक वितरित करेंगे। वहीं भारत भर में त्योहारी सीजन शुरू होने से ठीक पूर्व Amazon India job 2023 के इच्छुक उम्मीदवारों हेतु लगभग एक लाख Vacancies भरने का लक्ष्य पूरा करेगा।
वहीं E-Commerce Company Amazon के मुताबिक नई नियुक्तियों में Customer Service Model भी समलित हैं, जिनमें से कुछ Virtual Customer Service Model का हिस्सा भी मौजूद हैं। बता दें कि इसका उद्देश्य दुनिया में अपनी पहचान को मजबूत करते हुए एक उन्नत ग्राहक अनुभव प्रदान करना है।
Jobs in Amazon को समर्पित अपने इस लेख में हम आप सभी को बता दें कि, अमेज़ॅन के उपाध्यक्ष संचालन अखिल सक्सेना जी ने बताया कि अमेज़न पर त्यौहारी सीज़न हमेशा एक विशेष वक्त पर होता है। वहीं नील्सन मीडिया द्वारा किए गए हाल ही के शोध से यह मालूम हुआ कि, तकरीबन 75% उपभोक्ताओं ने यह संकेत दिया है कि
Shopping Inline एक सुविधाजनक One-Stop Shop के रूप में काम करती है। लेकिन वहीं पूरे 81% Customers ने ऑनलाइन खरीदारी करने के अपने इरादे का संकेत दिया है। हम अपनी पूर्ति, Delivery और
Customer Service Capabilities को और मजबूत करने और हमारे साथ खरीदारी करने के इच्छुक तमाम लाखों ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन खरीदारी अनुभव सुनिश्चित करने हेतु पूरे 100K से अधिक के अतिरिक्त वर्क फोर्स का अभिनंदन कर रहे हैं।
हम आप सभी को बता दें कि, अमेज़ॅन के उपाध्यक्ष संचालन अखिल सक्सेना के मुताबिक, Amazon India को एक मजबूत डिलीवरी नेटवर्क बनाया है और इसके लिए पूरे 15 राज्यों में फैले प्रभावशाली साझेदारी केंद्र
स्थापित किये गये हैं, जो भी विक्रेता Inventory के लिए 43 मिलियन Cubic Feet Storage Space प्रदान करता है, जिससे देश में 1.3 मिलियन से अधिक विक्रेताओं को फायेदा होता है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें