ITBP Constable Recruitment 2023 : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo-Tibetan Border Police- ITBP) में Sarkari Naukri पाने का बेहतरीन अवसर है. जो भी युवा 10वीं पास कर चुके हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो उनके लिए
ITBP कांस्टेबल की बहाली लेकर आया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ITBP Constable Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, यह भर्ती ओपन रैली के जरिए होगी.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
अप्लाई करने वाले उम्मीदवार भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo-Tibetan Border Police- ITBP) में कांस्टेबल पद के लिए 5 अक्टूबर 2023 से 8 अक्टूबर, 2023 तक की तय तिथि में Walk In Interview दे सकते हैं।
ITBP Constable Recruitment 2023 Short Details
Organization Name | Indo-Tibetan Border Police- ITBP |
Category | Government Jobs |
Post Name | Constable GD |
Total Vacancy | 620 Posts |
Apply Mode | Offline |
Offline Apply Start Date | 05 October 2023 |
Offline Apply Last Date | 08 October 2023 |
Official Website | recruitment.itbpolice.nic.in |
ITBP Constable Recruitment 2023 Vacancy Details
ITBP Constable Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, इस भर्ती अभियान में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ ही लद्दाख, सिक्किम व अरुणाचल प्रदेश में कांस्टेबल के पद के लिए 620 वैकेंसी है।
State Name | No. Of Vacancy |
UT Ladakh | 125 |
Uttarakhand | 16 |
Arunachal Pradesh | 250 |
Sikkim | 186 |
Himachal Pradesh | 43 |
Total | 620 Posts |
ITBP Constable Recruitment 2023 Eligibility Criteria
इस ITBP Constable Vacancy 2023 के लिए उम्मीदवारों की तय आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच है और उम्मीदवारों का एक मान्यता प्राप्त बोर्ड या फिर विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या फिर 10वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
ITBP Constable Recruitment 2023 Selection Process
ITBP Constable Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, चयन प्रक्रिया की बात करें तो ITBP भर्ती केंद्र में पंजीकरण को जोड़ा जाएगा. जब उम्मीदवार द्वारा आवेदन फॉर्म जमा किया जाएगा तो इसके बाद एक तय तारीख और
समय में उन्हें संबंधित ITBP Bharti केंद्र में PET/PST व डॉक्यूमेंट्स के लिए आना होगा. डॉक्यूमेंट्स चरण में पास होने के बाद लिखित परीक्षा में बैठना होगा. (ITBP Constable Recruitment 2023).
ITBP Constable Recruitment 2023 Application Fees
ITBP Constable Vacancy 2023 के लिए सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को शुल्क के तौर पर ₹100/- देना होगा. जिसका भुगतान करने के लिए राज्य के लिए विस्तृत अधिसूचना में दी गई पते के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट से
करना होगा. महिला, SC/ST के साथ ही पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार इससे जुड़े अधिक जानकारी के लिए ITBP की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ITBP Constable Recruitment 2023 Apply Process
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह भर्ती ओपन रैली के जरिए होगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवार ITBP में कांस्टेबल पद के लिए 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक की तय तिथि में इंटरव्यू दे सकते हैं।
Important Links
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें