Investment Tips : आज ही खुलवाएं बच्चे के नाम ये खाता


Investment Tips : अगर अब आप बच्चे की Planning करने की सोच रहे हैं तो आपको उनके फ्यूचर की भी Planning करनी होगी. यह बात तो आप सभी जानते ही हैं कि, सही Future Planning के लिए सही Investment Policy की भी जरुरत होती है. आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से एक शानदार स्कीम के बारे में बताएंगे.

जिसकी सहायता से आप अपने बच्चे को लखपति बना सकते हैं. साथ साथ ही उनका Future भी सुरक्षित रख सकते हैं. इस Scheme में जब आप अपने बच्चे के लिए पैसा निवेश करते हैं तो उससे उसे अच्छा खास ब्याज मिलता है. और काफी तगड़ा फंड तैयार होता है. तो चलिए इस Scheme के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानते हैं.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम बात कर रहे हैं PPF Scheme की, इस PPF Scheme की सहायता से आप अपने PPF Fund में निवेश कर सकते हैं. अभी इस Scheme में 7.1 फीसदी की दर से सालाना ब्याज दिया जाता है. पर इसके कुछ नियम हैं. इस Scheme में आप एक ही बच्चे का खाता खोल सकता है. नियमों के अनुसार,

अगर आपके दो बच्चे हैं तो एक नाबालिक बच्चे का PPF खाता मां और दूसरे का पिता खाता खुलवा सकता है. माता पिता दोनों एक ही बच्चे के नाम पर Minor PPF Account नहीं खोल सकता है. एक Financial Year में नाबालिक का PPF Account के लिए कम से कम 500 रुपये से Maximum 1.5 लाख रुपये जमा होता है.

यहां पर ओपन कराएं खाता

अगर आप भी अपने बच्चों का Bank या Post Office में PPF Account Open कराते हैं तो आप PPF Account बैंक में या Post Office में जाकर भी खुलवा सकते हैं. वहीं नाबालिक बच्चे का खाता अभिभावक के द्वारा चलाया जाता है. ऐसे मामलों में खाता माइनर से

लेकर मेजर करने के लिए एक आवेदन पत्र देना होता है. इसके बाद बालिक बच्चा अपना खाता ख़ुद हैंडल कर सकता है. वहीं खाते के 5 साल पूरे होने के बाद इसकों बंद भी कराया जा सकता है. जैसे कि बच्चे की पढ़ाई और किसी बिमारी के इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता होती है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link