25 हजार स्नातक पास छात्राओं को इसी महीने मिलेंगे 50 हजार रुपये, जाने पूरी अपडेट : Scholarship


Bihar Graduation Scholarship 2023 : बिहार में स्नातक पास 25 हजार छात्राओं को October, 2023 में प्रोत्साहन राशि के रूप में 50-50 हजार रुपये मिलेंगे। बता दें यह राशि उनके Bank Account में भेजी जाएगी

इसके लिए Online Application Form की जांच पूरी कर ली गई है। इन 25 हजार को राशि भुगतान के लिए बिहार शिक्षा विभाग यानि Bihar Education Department 125 करोड़ रुपये की निकासी जल्द-से-जल्द करने में लगा है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

51 हजार छात्राओं के आए नये आवेदन

आपको बताते चलें मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत उक्त छात्राओं ने Online Apply किये थे, जिनका भुगतान बकाया है। वहीं, स्नातक उत्तीर्ण 51 हजार छात्राओं के New Online Application Form आए हैं। इनके आवेदनों और संबधित प्रमाणपत्रों की जांच के बाद राशि की स्वीकृति ली जाएगी। 01 April, 2021 से 31 March, 2023 के बीच स्नातक परीक्षा पास छात्राओं को 50-50 हजार की राशि भुगतान को लेकर पोर्टल पर आवेदन मांगे गए थे

इसके लिए 30 September 2023 अंतिम तिथि थी। बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) से मिली जानकारी के अनुसार एक लाख आठ हजार स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं ऐसी थीं, जिनके ऑनलाइन आवेदन नहीं आए थे। इसके लिए 30 September 2023 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे, पर इस अवधि में 51 हजार 511 छात्राओं ने ही ऑनलाइन आवेदन किया है। अब पोर्टल बंद है। (E Kalyan Graduation Scholarship 2023)

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link