आज महंगा हुआ सोना, जानें 10 ग्राम गोल्ड के रेट में कितनी आई तेजी : India


Gold Silver Price Today 9 October 2023 : इजराइल व हमास युद्ध से Gold Silver Price में तेजी देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में Today Gold Silver Price तेजी के साथ खुले। आपको बताते चलें की चांदी के वायदा भाव 69,000 रुपये के करीब और सोने के वायदा भाव 57,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार यानि International Markets में भी Gold Silver Price में तेजी देखी जा रही है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

आज तेजी के साथ खुले सोने के वायदा भाव

आपको बताते चलें Today Gold Price तेजी के साथ खुले। Multi Commodity Exchange (MCX ) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 129 रुपये की तेजी के साथ 57,000 रुपये के भाव पर खुला। (Gold Price Today)

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 586 रुपये की तेजी के साथ 57,457 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 57,480 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 57,000 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया।

आपको बताते चलें की May, 2023 में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। (Gold Silver Price Today 9 October 2023)

चांदी के भाव में भी आज तेजी देखने को मिली

बता दें चांदी के वायदा भाव में भी आज तेजी देखने को मिली। Multi Commodity Exchange (MCX ) चांदी का Benchmark December Contract आज 570 रुपये की तेजी के साथ 68,740 रुपये के भाव पर खुला

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट ₹844 की तेजी के साथ ₹69,014 के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने ₹69,101 के भाव पर दिन का उच्च और ₹68,570 प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखी जा रही तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार यानि International Markets में भी Today Gold Silver Price में तेजी देखी जा रही है। Comex पर सोना 1861.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। Previous Closing Price 1845.20 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 19.40 डॉलर की तेजी के साथ 1864.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 21.94 डॉलर के भाव पर खुले, Previous Closing Price 21.72 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.28 डॉलर की तेजी के साथ 22 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link