Bihar Teacher Recruitment 2023 : यदि आप भी बिहार के रहने वाले है और बिहार बीएड की तैयारी कर शिक्षक बनना चाहते है तो आप सभी बीएड पास शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुसखबड़ी लेकर आये है. क्योकि Bihar Government ने बीएड पास शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा दिया है, बता दें कि दूसरे चरण के तहत राज्य में पूरे 70692 शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
और इसलिए आज हम आप सभी हमारे प्रिय पाठको को अपने इस लेख के माध्यम से BPSC Bihar Shikshak Bharti 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे. और ऐसे में यदि आप भी बीएड कर शिक्षक बनने की जिज्ञासा रखते है तो, आप सभी के पास BPSC Bihar Shikshak बनने का सुनहरा अवसर है. क्योंकि Bihar Sarkar ने दूसरे चरण के तहत राज्य में
पूरे 70692 शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की है। जिसमें कक्षा 6 से लेकर 12 तक के विद्यालय अध्यापकों के कुल 69692 पदों के अलावा पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के 1 हजार पद समलित हैं. साथ ही हम आप सभी बता दें कि, नियुक्तियां की प्रक्रिया Bihar Public Service Commission (BPSC) के माध्यम से की जाएगी.
BPSC Bihar Shikshak Bharti 2023 को समर्पित हम अपने इस लेख में जानकारी दें कि, अब Government Schools में प्रधानाध्यापक के Post पर नियुक्ति हेतू अभियर्थियों के पास 8 साल का Experience का होना अनिवार्य है. इससे पूर्व 10 वर्षों का Experience आवश्यक था. वहीं हम आप सभी को जानकारी दें कि, Cabinet द्वारा
Bihar State उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) (संशोधन) नियमावली, 2023 को स्वीकृति दी जा चुकी है. वहीं अब से होने वाली परीक्षा के लिए प्रारूप और सिलेबस में संशोधन Education Department और BPSC मिलकर तय करेंगे.
इन पदों पर नियुक्ति – Bihar Teacher Vacancy 2023
वर्ग शिक्षक
कक्षा 6 से 8 – 31982 पद
कक्षा 9 से 10 – 18880 पद
कक्षा 11 से 12 – 18830 पद
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें