8वीं से डिप्लोमा पास के लिए कल यहां लगेगा रोजगार मेला, जाने क्या होगी सैलरी? : Naukri


Bihar Rojgar Mela Date 2023 : बिहार में रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। आपको बताते चलें श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार, जिला नियोजनालय, वैशाली, हाजीपुर के द्वारा वैशाली जिला स्थापना दिवस

के अवसर पर एक दिवसीय जॉब कैम्प- सह – व्यवसायिक मार्गदशन कैम्प का का आयोजन होने वाला है। आपको बता दें Bihar Vaishali Rojgar Mela 2023 के जरिए बेरोजगार युवाओं को जॉब मुहैया कराया जाएगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इसको लेकर कल यानि 12 October, 2023 को Bihar Vaishali Rojgar Mela 2023 लगाया जाएगा. इस रोजगार मेला में कुल 100 युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित है. इसके लिए तैयारी चल रही है।

मेले में ये 8 कंपनियां होगीं शामिल

आपको बताते चलें Bihar Vaishali Rojgar Mela 2023 में चयनित यवुाओं को ₹8,200 से 20 हजार तक वेतन दिया जाएगा. वहीं इसमें AFP Manufacturing Pvt.Ltd. (Hajipur), Anuj Dairy Pvt. Ltd. (Hajipur), Alaxis Pharma Ceutical Pvt.Ltd. (Hajipur), Shree Telfeb Industry Pvt.Ltd. (Hajipur), Vaishali Rice mill Pvt.Ltd. (Hajipur), Sankat Mochan Poly Products Pvt.Ltd. (Hajipur), New Zeel Fashion Wear Pvt.Ltd, Rajray Securex Pvt.Ltd. (Patna) कम्पनियां शामिल हो रही है

इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत

आपको बताते चलें Bihar Vaishali Rojgar Mela 2023 में भाग लेने वाले युवाओं को जरूरी कागजात साथ रखना होगा. युवाओं को निबंधन प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट आकार का फोटो, बायोडाटा, सभी मूल प्रमाण-पत्र लाना होगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को नियोजनालय से निबंधित होना अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Official Website पर विजिट कर खुद से या इस नियोजन कार्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

बहुत युवाओं को अबतक मिला रोजगार

वैशाली जिले में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार Bihar Vaishali Rojgar Mela 2023 का आयोजन किया जा रहा है. नियोजनालय की ओर से ज्यादातर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इन रोजगार मेले में

बड़ी संख्या में युवा भाग ले रहे हैं. इसमें से बहुत युवाओं को अब तक रोजगार मिल गया है. श्रम संसाधन विभाग की ओर से जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में रोजगार मेले का अक्सर आयोजन किया जाता है। (Bihar Rojgar Mela Date)

NCS Portal Registration Link – Click Here

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link