Free Ration Yojana : आवेदन शुरू | घर बैठे फटाफट बनवाएं Ration Card


Free Ration Yojana : आप सभी के बीच हम अपने लेख के माध्यम से एक ऐसा सूचना प्रकट करेंगे, जो आप सभी के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। जैसा कि, आप सभी जानते है कि, Ration Card जहां एक तरफ आप सभी की पहचान का एक अतिआवश्यक दस्तावेज

है, वहीं दूसरी तरफ बढ़ते हुए महंगाई के जमाने में गरीबों को Free Ration दिलाने के लिए सबसे आवश्यक दस्तावेज है। सरकार द्वारा देश भर में चलाई जा रही Free Ration Yojana का लाभ लेने के लिए इसकी आवश्यकता होती है। यदि आप सभी के पास अभी तक Ration Card नहीं है,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

तो यह सूचना आप सभी के लिए अतिआवश्यक है। जरा सी बात यह है कि, अब Ration Card बनवाना काफी सरल हो गया है, तथा आप सभी घर बैठे भी कुछ समय में ही Ration Card के लिए Online आवेदन कर सकते हैं।

Ration Card की जरूरत क्यों?

Ration Card पर दी गई जानकारी Aadhar Card के जैसा ही नागरिकों की पहचान तथा निवास का एक आवश्यक प्रमाण साबित कराती है। Ration Card का उपयोग निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, Voter ID Card जैसे दस्तावेजों को बनवाने के लिए प्रमाण के तौर पर भी दिया जाता है। पहचान के साथ यह Card धारक को भारत सरकार के तरफ से दिए जा रहे भोजन, ईंधन या अन्य कोई Ration प्राप्त करने का अधिकार बनाता है। प्रत्येक राज्य सरकार के तरफ से वहां के योग्य परिवारों को Ration Card मिले होते हैं।

शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन की सुविधा :

पहले की अपेक्षा अब Ration Card बनवाना और भी सरल कर दिया गया है। जैसे पहले Ration Card बनवाने के लिए अपने सभी काम को छोड़ कर कार्यालयों में जाना पड़ता था,और वहा जाने के बाद भी एक दिन में पूरा काम नहीं पता था। अब वही काम Ration Card बनवाना घर बैठे मिनटों में ही हो जाता है। आप सभी काफी सरल नियमों से Online Ration Card के लिए आवेदन कर सकते हैं, तथा अपने Ration Card की स्थिति को Track भी कर सकते हैं। आप सभी अपने राज्य के खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग की Official Website के माध्यम से Ration Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Ration Card आवेदन के लिए फीस :

Online Process पूरा होने के बाद आप सभी के माध्यम से दाखिल की गई जानकारियों एवं दस्तावेजों को Field Officer के माध्यम से Verify होगा, तथा सभी दाखिल जानकारी सही होने बाद 1 माह से पहले ही आप सभी का Ration Card बन कर आ जाएगा। Ration Card के आवेदन कर्ता को विभिन्न Category के अनुसार ₹5 से लेकर ₹45 तक का शुल्क देना होगा। उत्तर प्रदेश के जगह

यदि आप सभी बिहार के निवासी हैं, तो फिर आप सभी को http://epds.bihar.gov.in/ पर आ कर अपने Ration Card के लिए आवेदन करना होगा। Portal पर Apply for Online Ration Card विकल्प को चुन कर Process को पूरा करना होगा।

Ration Card के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत :

  • Aadhar Card, Voter ID Card
  • आवासीय पता प्रमाण पत्र, जैसे बिजली, पानी, टेलीफोन बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का Passport Size Photo
  • Bank Account Information (Bank Statement or Passbook)
  • Passport Size Photo
  • Cast Certificate Aadhar को Ration Card से Link करना आवश्यक है।

4 स्टेप में करें Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन :

यदि आप सभी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो https://epds.bihar.gov.in/FoodPortal.aspx Website पर आना होगा।

  • Home Page पर Login करें तथा ‘NFSA 2013’ आवेदन पत्र पर Click करें। फिर आप सभी को मांगी जाने वाले सभी आवश्यक जानकारियां देनी होगी।
  • आप सभी को अपने दस्तावेज Aadhar card, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, Passport Size Photo And Bank Accounts की जानकारी Upload करना पड़ेगा।
  • अब Online Ration Card Fee भरकर Submit Option पर Click करना होगा। Ration Card में आवेदन के लिए आप सभी को इतना काम करना पड़ेगा।

Ration Card मिलने के बाद आप सभी Ration Card के माध्यम से सरकारी वितरण केंद्र से Free में Ration ले सकते हैं। यदि आप सभी के Ration Card में चार सदस्यों का नाम है, तो हर एक सदस्यों पर 5 Kg Ration प्राप्त होगा। Ration Card से आप सभी के Aadhar का Link होना भी अतिआवश्यक है। इसलिए आप सभी के पास Aadhar Card भी होना बहुत जरूरी है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link