एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती 2023 के लिए आवेदन फिर से शुरू, जाने अब कब तक कर सकेंगे अप्लाई? : Naukri


EMRS TGT Recruitment 2023 : एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EkLavya Model Residential School-EMRS), नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (National Education Society for Tribal Students) 

के तरफ से Trained Graduate Teacher- TGT और Hostel Warden के पदों पर बहुत ही अच्छी भर्ती का EMRS TGT Recruitment 2023 Official Notification जारी किया गया हैं जिसमे 6000+ अधिक पदों के

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

भर्ती लिए निकाली गयी है। EMRS में आई TGT एवं हॉस्टल वार्डन के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के माध्यम से 18 July, 2023 से लेकर 19 October, 2023 तक आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।

EMRS TGT Recruitment 2023 Full Details

Article Name EMRS TGT Recruitment 2023
Category Recruitment
Post Name TGT, Hostel Warden
Total Vacancy 6329 Posts
Apply Mode Online
Apply Online Start Date 18 July, 2023
Apply Online Last Date 19 October, 2023
Official Website emrs.tribal.gov.in

EMRS TGT Recruitment 2023 Vacancy Details

वेबसाइट पर जारी EMRS TGT Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, यह भर्ती प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), हॉस्टल वार्डन (Male) और हॉस्टल वार्डन (Female) के 6329 पदों के लिए निकाली गई है।

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के लिए कुल 5660 पद, हॉस्टल वार्डन (Male) के लिए 335 पद और हॉस्टल वार्डन (Female) के लिए 334 पदों पर भर्ती की जाएगी। (EMRS TGT Recruitment 2023 Online Apply).

Post Name No. Of Vacancy
Trained Graduate Teacher- TGT 5660
Hostel Warden 669
Total Posts 6329 Posts

EMRS TGT Recruitment 2023 Eligibility Criteria

वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर आप एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EkLavya Model Residential School-EMRS), में आई दो अलग अलग प्रकार के पदों (EMRS TGT Recruitment 2023) पर

ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने वाले आवेदक की Educational Qualification दोनों अलग अलग पदों के लिए विभाग के तरफ से अलग अलग निर्धारित की गयी हैं। जिसे इसी पोस्ट में नीचे विस्तार से बताया गया हैं।

● Trained Graduate Teacher- TGT : Central Teacher Eligibility Test (CTET) परीक्षा उत्तीर्ण के साथ किसी भी संबंधित विषय/संयोजन में स्नातक की डिग्री (Graduation Degree) होना अनिवार्य हैं।

● B.Ed Exam Passed

● Hostel Warden : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (Graduation Degree) होना अनिवार्य हैं।

EMRS TGT Recruitment 2023 Age Limit

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी EMRS TGT Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, TGT और Hostel Warden पदों पर Online Apply करने की उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

EMRS TGT Recruitment 2023 Selection Process

आपको बताते चलें प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) पद और हॉस्टल वार्डन के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (ईएमआरएस कर्मचारी चयन परीक्षा) Documents Verification, और Interview पर आधारित होगा।

EMRS TGT Recruitment 2023 Salary

EMRS TGT Teacher पद पर चयनित उम्मीदवारों का वेतन ₹44900 से ₹142400 तक होगा। जबकि Hostel Warden (पुरुष और महिला) के पद चयनित उम्मीदवारों का वेतन ₹29200 से ₹92300 तक हो सकता है।

EMRS TGT Recruitment 2023 Application Fees

जारी नोटिफिकेशन के तहत TGT टीचर और Hostel Warden के पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी मानी जाएगी। बताते चलें TGT Teacher के पद पर आवेदन के लिए General, OBC और EWS

वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये जमा करने होंगे. वहीं Hostel Warden के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ₹1000 फीस निर्धारित है. SC, ST और दिव्यांग के उम्मीदवारों को कोई Application Fees देने की जरूरत नहीं है।

EMRS TGT Recruitment 2023 Required Documents

● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

● पैन कार्ड (PAN Card)

● पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

● मोबाइल नंबर (Mobile Number)

● Email ID

EMRS TGT Recruitment 2023 Apply Process

● इन EMRS TGT Recruitment 2023 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको EMRS Official Website पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

● EMRS Official Website पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।

● Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।

● जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

● दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link