एसएससी ने जारी किया नया परीक्षा कैलेंडर, जानें कब कौन सी है परीक्षा? : Career


SSC February Exam Calendar 2024 : कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission- SSC ने SSC February Exam Calendar 2024 जारी कर दिया है। आपको बताते चलें इससे साफ हो गया है कि फरवरी महीने में होने वाली कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission- SSC की बड़ी परीक्षाएं किस तारीख पर आयोजित की जाएंगी. इसके तहत ग्रेड सी एग्जाम से लेकर जेएसए और एसएसए परीक्षा तक सभी का शेड्यूल रिलीज किया गया है. इसे देखने के लिए आप कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission- SSC Official Website पर जा सकते हैं. साथ ही SSC February Exam Calendar 2024 नीचे भी साझा किया गया है, यहां से भी इसे चेक कर सकते हैं। बताते चलें SSC परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक काम की खबर है। SSC की तरफ से नया कैलेंडर जारी किया गया है. कर्मचारी चयन आयोग 6 फरवरी 2024 को ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल प्रतियोगी परीक्षा 2018-2019 और ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल प्रतियोगी परीक्षा- 2020-2022 का आयोजन कर रहा है. सिर्फ स्टेनोग्राफर ही नहीं इस महीने में होने वाली अन्य भर्ती परीक्षाओं की तिथि भी जारी की गई है. इसलिए जो भी कैंडिडेट्स इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं वे SSC Official Website पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।

SSC February Exam Calendar 2024 – किन तारीखों पर होगी परीक्षा

आपको बताते चलें ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी SSC February Exam Calendar 2024 में दी जानकारी के मुताबिक SSC Grade ‘C’ Stenographer Limited Departmental Competitive Examination- 2018-2019 और SSC Grade ‘C’ Stenographer Limited Departmental Competitive Examination 2020-2022 का

आयोजन 6 फरवरी 2024 के दिन किया जाएगा. इसी तरह SSC SSA/ UDC Grade Limited Departmental Competitive Examination- 2018-2019 और SSC SSA/ UDC Grade Limited Departmental Competitive Examination 2020-2022 का आयोजन 7 फरवरी 2024 के दिन किया जाएगा.

SSC JSA/ LDC Grade Limited Departmental Competitive Examination- 2019-2020 और SSC JSA/ LDC Grade Limited Departmental Competitive Examination- 2021-2022 का आयोजन 8 फरवरी 2024 के दिन किया जएगा। SSC Central Secretariat Assistants’ Grade Limited Departmental Competitive Examination- 2018-2022 का आयोजन 12 फरवरी 2024 के दिन होगा. इनका डिटेल आप नीचे दिए लिंक पर चेक कर सकते हैं।

SSC February Exam Calendar 2024- ऐसे डाउनलोड करें कैलेंडर

● SSC February Exam Calendar 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले SSC Official Website पर जाएं.

● यहां होमपेज पर आपको SSC February Calendar 2024 का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

● ऐसा करते ही एक SSC February Exam Calendar 2024 PDF फाइल खुलेगी जिस पर आप परीक्षा तारीखें चेक कर सकते हैं।

● यहां से इन्हें चेक करें, पेज डाउनलोड करें और चाहें तो आगे के लिए प्रिंट निकाल लें. ये आगे आपके काम आ सकता है।

Download SSC February Exam Calendar 2024 : Click Here

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link