आज ही नोट करें लें डेट टाइमिंग, पूजा विधि से लेकर यह शुभ मुहूर्त : Religion


Karwa Chauth 2023 : हिंदू धर्म में नारी शक्ति को शक्ति का स्वरूप माना जाता है. क्योंकि नारी को यह वरदान प्राप्त है कि वो जिस भी कार्य या मनोकामना हेतु पूरे श्रद्धा से तप या व्रत करेंगी, तो उसका फल उन्हें जरूर प्राप्त होगा. खासतौर पर स्त्री अपने पति के लिए व्रत करती है तो वह सफल होता है. और इसलिए देशभर में Karwa Chauth को लेकर महिलाओं में उत्साह जोरों शोरों से रहता है. वहीं पौराणिक काल से यह मान्यता है कि, जब एक ओर माता पार्वती अपने पति शिवजी को पाने हेतु तप और व्रत करती है, और उसमें सफल हो जाती है तो वहीं दूसरी तरफ सावित्री अपने मृत पति को अपने तप के बल पर यमराज से भी छुड़ाकर वापस लें आती है. अतार्थ स्त्री में इतनी शक्ति मौजुद है कि वो यदि चाहे, तो कुछ भी हासिल कर सकती है. अतः महिलाएं Karwa Chauth के व्रत के रूप में अपने पति की दीर्घायु के लिए एक तरह से तप करती हैं.

इसलिए सुहागिन स्त्रियों के लिए यह दिन किसी त्यौहार से कम नहीं होता है. और ऐसे में यदि आप भी Karwa Chauth Festival 2023 को लेकर काफी उत्साहित है तो आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से Karwa Chauth 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे. बता दें कि, इस दिन महिलाएं बड़ी ही श्रद्धा के साथ व्रत कर पूजा – पाठ कर पति की दीर्घायु की कामना करती है ताकि पति-पत्नी का साथ जन्मों जन्मांतर तक बना रहें.

और यदि आप Karwa Chauth का व्रत करती है और आप Karwa Chauth Ka Shubh Muhurt, Karwa Chauth Puja Vidhi से लेकर करवा चौथ कब है? (Karwa Chauth 2023 Kab Hai) को जानना चाहती है तो आज का हमार ये लेख आप सभी के लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि आज के हम अपने इस लेख ने आप सभी को Karwa Chauth 2023 के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

वहीं आप सभी के मन में भी इस व्रत को लेकर कई सवाल अवश्य आये होंगे, जैसे कि सबसे पहले किसने इस व्रत को किया था? Karva Chauth Ki Kahani क्या है? पत्नी को क्या पहनना चाहिए? किस तरह के Karwa Chauth Gift For Wife से पत्नी के चेहरे पर बनी रहेगी ख़ुशी? इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को अवश्य पूरा पढ़ें.

कब है करवा चौथ? (Karwa Chauth Festival in India)

अगर आप भी Karwa Chauth को लेकर उत्सुख है तो हम आप सभी को बता दें कि, प्रत्येक वर्ष की ही तरह Karwa Chauth Festival कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के दिन रखा गया है इस वर्ष Karwa Chauth 2023 1 नवंबर के दिन रखा जाएगा. वहीं, व्रत की टाइमिंग बुधवार के दिन 1 November को सुबह 6:35 से रात्रि के 8:26 तक रहेगी.

Karwa Chauth ka Shubh Muhurt

यदि आप सभी Karwa Chauth ka Shubh Muhurt को जानना चाहती है तो हम आप सभी को यह बता दें कि, कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि की प्रारम्भथ: रात्रि 09:30, 31 October 2023 से
कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि की का समापन: रात्रि 09:19, 01 November 2023 तक.
वहीं Karwa Chauth ka Shubh Muhurt: शाम 05:44 से रात्रि 07:02 तक, 01 November 2023
करवा चौथ पर चांद निकालने का समय: रात्रि 08:26, 01 November 2023 तक.

पूजा विधि – Karwa Chauth Puja Vidhi

यदि आप एक महिला है और साथ ही आप Karwa Chauth का व्रत भी करती है, और आप Karwa Chauth Puja Vidhi को जानना चाहती है तो हम आप सभी के लिए नीचे सूचीबद्ध इसकी जानकारी प्रदान की है, ताकि आप सभी को पूजा करने की सम्पूर्ण विधि को जानकारी अपने पूजा विधिवत सम्पन्न कर सकें.

  1. सबसे पहले आप सभी ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लें.
  2. मंदिर और अपने घर की अच्छे से साफ-सफाई करें.
  3. सभी देवी-देवताओं की विधिवत पूजा सम्पन्न करें.
  4. फिर करवा चौथ व्रत रखने का संकल्प को धारण करें.
  5. ततपश्चात संध्या के समय शुभ मुहूर्त में व्रत कथा का पाठ करें.
  6. फिर चंद्रमा की आराधना करें.
  7. चंद्र दर्शन करें और अर्घ्य दें.
  8. पति को छलनी से देखकर आरती उतारें.
  9. और अंतिम में अपने स्वामी द्वारा पत्नी को पानी पिलाकर व्रत पारण करें.

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Karva Chauth 2023 Date Timing Shubh Muhurat से लेकर Puja Vidhi तक की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है. ताकि आप सभी व्रत से सम्बंधित सम्पूर्ण विधि को जानकर अपने पूजा को विधिवत सम्पन्न कर सकें. साथ ही हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं. विस्तृत और अधिक जानकारी हेतु संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link