नही आएगा निखार अगर इसतरह लगाएंगे मुल्तानी मिट्टी! इन 5 तरीकों से Multani Mitti लगाने से होगा फायदा : Life Style


Skin Care: अगर आप अपने चेहरे पर चमक लाना चाहते हैं तो आपको त्वचा की सही तरह से देखरेख करना होगा। यूं तो Skin Care में कई सारी चीजें शामिल की जाती हैं पर मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) एक ऐसी चीज है जिसका Face Pack बनाने में इस्तेमाल होता ही है।

हम आप सभी को बता दे कि, Multani Mitti में ऐसे कई प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं जिससे वो Skin से Access Oil निकालती है साथ ही फोड़े-फुंसियों, दाग-धब्बों और Skin के Multani Mitti Face Packs को दूर करती है। Multani Mitti हमारे Skin को Hydrated भी रखती है और इसका इस्तेमाल चेहरे के साथ-साथ बालों पर भी

किया जाता है। चेहरे पर Multani Mitti तो बहुत से लोग लगाते हैं पर अगर इसका इस्तेमाल सही तरह से ना किया जाए तो उसका कुछ खास असर नजर नहीं आता है। आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि, किस तरह Multani Mitti के असरदार Face Packs बनाकर लगाए जा सकते हैं।

Multani Mitti Face Packs

मुल्तानी मिट्टी और शहद

आपके चेहरे पर अगर पिंपल्स होते रहते हैं तो और इस Face Packs का इस्तेमाल किजीए। इस Face Packs को बनाने के लिए एक कटोरी में Multani Mitti लें उसमें जरूरत के अनुसार शहद मिला लें। अब इस Multani Mitti and Honey Face Packs को 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाए रखें इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। Skin चमक जाएगी।

Multani Mitti and Tomato Face Packs

हम आप सभी को बता दे कि, टमाटर और Multani Mitti लगाने पर चेहरे पर चमक आ जाती है। Multani Mitti and Tomato Face Packs के इस्तेमाल से ऑयल कंट्रोल (Oil Control) करने में भी मदद मिलती है। Multani Mitti में टमाटर का रस और कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें. अपने जरूरत के मुताबिक पानी मिलाकर Mitti and Tomato Face Packs बनाएं और अपने पूरे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद पानी से धो लें.

Multani Mitti and Milk

आपकी Skin भी अगर Sensitive है तो आप Multani Mitti में दूध मिलाकर लगा सकते हैं. Multani Mitti and Milk Face Packs बनाने के लिए Multani Mitti में दूध और एलोवेरा जैल डाल कर इससे अच्छी तरह मिला लें और इसे अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. हफ्ते में एक बार आप Multani Mitti and Milk Face Packs लाख सकते है.

Multani Mitti and Potato

Multani Mitti and Potato के Face Packs के इस्तेमाल से Dark Circles दूर होती है। आलू घिसकर इस में Multani Mitti डालें और पानी के साथ मिलाकर Face Packs बना लें। इस Face Packs को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। कुछ ही दिनों में Dark Circles हल्के होने लगेंगे।

Multani Mitti and Neem

चेहरे से अशुद्धियां हटाने और पिंपल्स दूर करने के लिए Multani Mitti and Neem का Face Packs लगाएं। इसे बनाने के लिए एक चम्मच नीम पाउडर (Neem Powder) को 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में डालें और थोड़ा नींबू का रस और पानी डालकर Face Packs बना लें। 15 मिनट इस Face Packs को लगाकर रखा जा सकता है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link