नवरात्रि के पहले दिन बढ़े सोने-चांदी के दाम, खरीदने से पहले जानें आज का ताजा भाव : India


Gold Silver Price Today 15 october 2023 : आज 15 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को Today Gold Silver Price में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आपको बता दें भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 55,550 रुपये है. बीते दिन 54,150 भाव था. यानी दाम बढ़े हैं. वहीं, 24K Gold Price आज 60,590 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24K Gold Price, 59,060 रुपये थी. आज रविवार को दाम बढ़े हैं।

चांदी के रेट में हुआ बदलाव

आपको बता दें लखनऊ में 1 KG Silver Price की बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में आज रविवार को बदलाव हुआ है. आज 1 KG Silver Price 74,100. वहीं, ये दाम कल 72,600 रुपये प्रति किलो था. यानी आज रविवार को चांदी के दाम बढ़े हैं।

जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें GST, TCS And Other Charges शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.

जानें क्या है सोने-चांदी का भाव

City Name 24K Gold Price 22K Gold Price
Lucknow ₹60,590/- ₹55,550/-
Ghaziabad ₹60,590/- ₹55,550/-
Noida ₹60,590/- ₹55,550/-

कैसे करें सोने की शुद्धता?

आपको बता दें Indian Standard Organization- ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए Hallmark दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट सोने के आभूषण पर 958, 22 कैरेट सोने के आभूषण पर 916, 21 कैरेट सोने के आभूषण पर 875 और 18 कैरेट सोने के आभूषण पर 750 लिखा होता है।

आपको बताते चलें ज्यादातार सोना 22K Gold में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18K Gold का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना यानि Gold उतना ही शुद्ध कहलाता है।

मिस्ड कॉल से कैसे जानें भाव?

आपको बता दें 22K Gold और 18K Gold ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में Short Message Service- SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए IBJA Official Website या IBJA Rates Official Website पर देख सकते हैं.





















Source link