इस दिवाली कम लागत में शुरू करें ये 5 बिज़नेस, होगी अच्छी कमाई : Business


Festive Season Business Idea : भारत त्योहारों का देश है. सालभर यहां कोई न कोई त्योहार मनाया ही जाता है. आने वाले दिनों में भारत में Navratri, Dussehra, Diwali and Chhath Puja जैसे त्योहार मनाए जाने वाले हैं. ऐसे में अगर आप कोई New Business कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा समय हो सकता है।

हम यहां आपको 5 ऐसे Festive Season Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको त्योहारी सीजन यानि Festive Season में मोटी कमाई करके देंगे. आपको बताते चलें इसके साथ ही इन्हें आप Part Time के तौर पर बाकी समय भी जारी रख सकते हैं।

शुरू करें पूजा सामग्री का बिजनेस

बताते चलें आज से नौ दिन तक चलने वाले त्योहार यानी Navratri की शुरुआत हो गई है. इस दौरान Maa Durga के नौ रूपों की पूजा की जाती है. ऐसे में अगर आप पूजा सामग्री का बिजनेस यानि Pooja Material Business करना चाहते हैं तो आपको काफी फायदा हो सकता है।

नवरात्रि के बाद भी दिवाली और छठ पूजा तक Pooja Material के लिए बाजार गुलजार रहता है। बताते चलें इसके लिए केवल ₹5000 या ₹7000 लगाकर रोजाना 2,000 रुपये तक की कमाई की जा सकती है। Pooja Material Business

शुरू करें मूर्ति और मोमबत्ती का बिजनेस

आपको बताते चलें Navratri से लेकर Diwali तक पूजा करने के लिए घरों में Lakshmi Mata और Ganesh Bhagwan की मूर्तियां लाईं जाती हैं. साथ ही दिवाली में घरों में दीये के अलावा फैंसी मोमबत्ती भी जलाई जाती है।

आपको बताते चलें की ऐसे में ये मूर्ति व मोमबत्ती का बिजनेस Bumper Profit वाला होता है. आप इन्हें बना भी सकते हैं या थोक में लेकर बेच भी सकते हैं. ये कम निवेश में मोटी कमाई कराने वाला बिजनेस है। Statue and Candle Business Idea

शुरू करें मिट्टी के दीये का बिजनेस

बता दें कि भारत में दिवाली और दशहरा में Electronic Lights के अलावा दीये भी जलाए जाते हैं. दिवाली को दीपों का पर्व ही कहा जाता है. इस समय मिट्टी के दीयों की खूब बिक्री होती है. ऐसे में ये मिट्टी के दीये का बिजनेस भी आपको Bumper Profit दिलाएगा.

आप दीये खुद भी बना सकते हैं या कुम्हारों से अलग-अलग Design वाले दीये बनवा सकते हैं और इन्हें थोक में लेकर सेल कर सकते हैं. आजकल Market में दीये बनाने के लिए मशीनें भी मिलती हैं. इस बिजनेस में मामूली Investment कर मोटी कमाई की जा सकती है। Earthen Lamp Business Idea

शुरू करें इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स का बिजनेस

आपको बताते चलें Diwali के समय लगभग सभी जगहों चाहे घर हो या Office यहां तक की चौक-चौराहों और दुकानों पर भी Electronic Lights से सजावट की जाती है. ऐसे में आप चाहें तो इसे Wholesale Market से खरीद कर अपने घर के आसपास बाजार में सेल कर सकते हैं।

इन लाइट्स पर शानदार मार्जिन मिलता है. आप इन्हें सेल करने के लिए Online Platforms का भी मदद ले सकते हैं। Electronic Lights Business Idea

शुरू करें डेकोरेशन आइटम्स का बिजनेस

बताते चलें वैसे तो Decoration Items की डिमांड भारत में सालभर रहती है. लेकिन, दिवाली में लाइट्स के अलावा Decorative Items के जरिए भी घर को सजाया जाता है. दिवाली-दशहरा के अलावा सजावटी आइटम्स की डिमांड Christmas और New Year तक बनी रहती है।

आप इन्हें Wholesale Market में भी खरीद सकते हैं. साथ ही आप अपने हाथ से भी इन प्रोडक्ट्स को घर पर बना सकते हैं. इन प्रोडक्ट्स पर काफी Margin रहता है. क्योंकि, पसंद आने पर लोग ज्यादा पैसा देने को भी तैयार रहते हैं. इनके लिए Investment भी कम करना होता है। Decoration Items Business Idea





















Source link