Bihar Parvarish Yojana : Sarkari Yojana


Bihar Parvarish Yojana 2023: अगर आप भी बिहार राज्य के मूल निवासी है औऱ आपके शहर या गांव में अनाथ या फिर बेसहारा बच्चे मौजूद है तो आप सभी उन अनाथ और बेसहारा बच्चे को बिहार सरकार की परवरिश योजना का फायेदा दिलवा सकते है। और इसलिए आज हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को अपने इस लेख के माध्यम से Bihar Parvarish Yojana 2023 के विस्तृत जानकारों प्रदान करेंगे जिससे आप सभी अपने शहर या गांव के अनाथ सभी बच्चो को Sarkari Yojana का लाभ प्राप्त दिला कर उनके उज्जवल भविष्य की शुरुआत कर सकें।

Bihar Parvarish Yojana 2023 – Short Detail

राज्य बिहार
पोस्ट का नाम Bihar Parvarish Yojana 2023
योजना का नाम Bihar Parvarish Yojana 2023
लेख का प्रकार सरकारी योजना
Bihar Parvarish Yojana 2023 का लाभ मिलेगा। राज्य के तमाम अनाथ व बेसहारा बच्चो को मिलेगा।
इतने रुपए की मिलेगी आर्थिक सहायता प्रत्येक माह कुल ₹ 1,000 रुपयो की ।
Detailed Information Please Read The Article Completely

18 साल से कम आयु के बच्चो को सरकार देगी हर महिने पूरे ₹ 1,000 रुपय, Bihar Parvarish Yojana 2023?

अपने इस लेख में हम, आप सभी बिहार राज्य के नागरिको व स्वयं सेवकोें जो राज्य के सभी अनाथ और बेसहारा बच्चों के सतत विकास हेतु बिहार सरकार की सरकारी योजना अर्थात् Bihar Parvarish Yojana 2023 में आवेदन करना चाहते है तो आप सभी को ऑफलाइन आवेदन प्रॉसेस को अपनाना होगा साथ ही आप सभी को अप्लाई करने में कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आप सभी को अपने इस पोस्ट विस्तृत आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। इस लिए आप सभी को हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा।

Bihar Parvarish Yojana 2023 – लाभ एंव फायदें क्या है?

यदि आप सभी अपने शहर और गांव के अनाथ व बेसहारा बच्चों को इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले वाले प्रमुख लाभों सहित फायदों के बारे में जानना चाहते है तो आप सभी के लिए नीचे सूचीबद्ध इसकी जानकारी बताई गई है जो कि, इस तरह से हैं –

  • पहले बिहार सरकार द्वारा राज्य के तमाम अनाथ और बेसहारा बच्चो को Bihar Parvarish Yojana 2023 का लाभ दिया जाएगा।
  • बता दें की, सरकारी योजना के अंतर्गत बच्चे के नाम से खुले बैंक खाता उनके पैरेंट्स के नाम से खुले बैैंक खाते मे हर महीने ₹ 1,000 रुपयो की आर्थिक सहायता राशि जमा कियायेगा,
  • वहीं बच्चो के उज्जवल एवं सफल भविष्य हेतु उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जायेगी और
  • और राज्य के ऐसे तमाम बच्चो को सामाजिक सुरक्षा देकर उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे इत्यादि
  • अतः ऊपर हमने आप सभी को विस्तारपूर्वक इस सरकारी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों के बारे में बताया, जिससे आप सभी इस योजना में आवेदन कर इसका पूरा – पूरा लाभ उठा सकें।

आवेदन हेतु अनिवार्य योग्यता क्या चाहिए – Bihar Parvarish Yojana 2023?

यदि आप सभी Bihar Parvarish Yojana 2023 मेें आवेदन करना चाहते है तो आप सभी के पास कुछ योग्यताओं का होना अनिवार्य है जो इस तरह से हैं –

  • जानकारी दें कि, आवेदक बच्चा बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है
  • साथ ही बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए,
  • तथा पालन – पोषण परिवार BPL के अधीन सूचीबद्ध हो और परिवार की सालाना आय ₹60,000 रुपयो से कम होना अनिवार्य है।
  • ऊपर बताये गये तमाम योग्यताओं की पूर्ति करके आप सभी आसानीपूर्वक इस योजना आवेदन कर सकेंगे और इसका लाभ उठा सकेंगे।

बिहार परवरिश योजना 2023 – किन दस्तावेजों की होगी जरुरत?

हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को जानकारी दें को, आपके परिवार के 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे ही इस योजना मे आवेदन कर सकते है और ऐसे में यदि आप अप्लाई करना चाहते है तो आप सभी के पाश महत्वपूर्ण दस्तावेजो का होना अनिवार्य है जो कि इस तरह हैं –

  • आवेदक बच्चे का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • चालू मोबाइल नंबर तथा
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो इत्यादि।
  • सूची में बताएं गये तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेजो की पूर्ति करके आप सभी इस योजना मे आवेदन कर सकते है और इसका लाभ भी उठा सकते है।

How To Apply for Bihar Parvarish Yojana 2023?

बता दें कि, हमारे सभी बिहार के मूल निवासी जो इस योजना मे आवेदन करने के लिए इक्छुक है वे सभी हमारे द्वारा नीचे सूचीबद्ध बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है जो इस तरह से हैं –

  • बता दे कि, Bihar Parvarish Yojana 2023 मे, आवेदन करने के लिए आपको अपने आंगनबाड़ी केंद्र में जाना है,
  • फिर वहां जाने के पश्चात आपको आंगनबाड़ी सेविका से मिलना है और बिहार परवरिश योजना 2023 आवेदन पत्र को लेना है,
  • इसके पश्चात आपको ध्यान एकत्रित करके इस आवेदन पत्र को भरना है फिर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करें
  • और अंतिम में आप सभी दस्तावेजो सहित आवेदन पत्र को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र सेविका के यहां ( HIV Aids) से ग्रसित आवेदको को अपने आवेदन पत्र को नजदीकी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) के यहां जमा करके रसीद लेकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
  • ततपश्चात आप सभी इस तरह से योजना का पूरा – पूरा लाभ उठा सकेंगे।

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Bihar Parvarish Yojana 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. ताकि आप सभी अपने शहर या गांव में अनाथ या बेसहारा बच्चे के उज्जवल एवं सफल भविष्य हेतु उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में मदद कर सकें।



Source link