One School One ID : Sarkari Yojana


One School One ID: अगर आपके घर में भी बच्चे हैं और वह स्कूलो या कॉलेजो मैं पढ़ाई कर रहे हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है. हम आप सभी को बता दे की, स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों को जल्द ही उनका यूनीक ID मिलने वाला है क्योंकि भारत सरकार द्धारा जल्द ही One School One ID पूरे भारत मे लागू किया जाएगा. और हम, आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से पूरे विस्तार के एक स्कूल एक आईडी के बारे में बतायेगे जिसके लिए आप सभी को इस लेख को पूरा पढ़ना होगा.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

One School One ID को समर्पित अपने इस लेख में हम आप सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बता देना चाहते है कि, एक स्कूल एक आईडी पर अभिभावकोे और शिक्षको के विचारों को जाना जा सकें इसके लिए 16 अक्टूबर, 2023 से 18 अक्टूबर, 2023 मे बीच में शिक्षकों और अभिभावकों की एक बैठक आयोजित कि जाएगी जिसमें One School One ID पर व्यापक स्तर पर विचार – विमर्श किया जायेगा

One School One ID : Overview

Name of the Article One School One ID
Type of Article Latest Update
One School One ID Is A Part Of? NEP 2020
Detailed Information Please Read The Article Completely.

यह भी पढ़े : Sarkari Yojana in Bihar

One School One ID?

आप सभी तो जानते है कि, देश में मोदी सरकार द्वारा सभी चीजों मे एक – रुपता लाने का कोशिश किया जा रहा है जिसमें सरकार सफल भी रही है और क्रम मे, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत One School One ID को लेकर नई मुहिम शुरु किया जा रहा है इसको लेकर कुछ न्यू अपडेट जारी किया गया है जिसे हम, आप सभी के सामने कुछ बिंदुओं की सहायता से प्रस्तुत करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

एक स्कूल एक आईडी – एक नज़र

  • हम आप सभी को बता दे कि, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही सभी लाभाकारी योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को मिले इसके लिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि, One School One ID को लागू किया जाये,
  • इसके तहत भारत के हर स्कूल को एक खास ID दी जायेगी उस स्कूल के सभी विद्यार्थियों को अपना एक यूनीक ID प्रदान किया जायेगा ताकि पूरी व्यवस्था में एकरुपता लाई जा सकें और
  • हम, आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से विस्तारपूर्वक One School One ID को लेकर जारी न्यू अपडेट्स के बारे में बतायेगे पूरी जानकारी के लिए इस लेख पूरा जरूर पढ़ें.

One School One ID किसका हिस्सा है और किस कक्षा तक को कवर किया जायेगा”?

  • सबसे पहले हम, आप सभी को बता दे कि, One School One ID को राष्ट्रीय शिक्षा नीति का हिस्सा बताया जा रहा है औऱ
  • साथ ही आप सभी को बता देना चाहते है कि, एक स्कूल एक आईडी के तहत प्री – प्राईमरी से उच्च शिक्षा तक के विद्यार्थियों को शामिल करके उन्हें यूनीक ID प्रदान किया जायेगा.

One School One ID को लेकर AICTE के TG सीतारमण ने क्या कहा?

हम, आप सभी को बता दे कि, One School One ID को लेकर AICTE के TG सीतारमण ने कहा है कि,

” एपीएएआऱ और नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क ( एनसीआरएफ ) पूरे भारत में छात्र – छात्राओं के लिए एक नया क्यूआर कोड होगा। उनके द्धारा सीखें गये प्रत्येक कौशल को यहां श्रेय दिया जायेगा। “

क्या माता- पिता की सहमति है One School One ID के लिए जरुरी?

  • हम, आप सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बता देना चाहते है कि, केंद्र सरकार ने, कहा है कि, One School One ID लागू करने के लिए विद्यार्थियों की सहमति बहुत जरूरी है और इसके लिए आगामी 16 अक्टूबर, 2023 से 18 अक्टूबर, 2023 के बीच शिक्षकों और अभिभावकों की बैठक करके इस सहमति को मद्दे को लेकर चर्चा की जायेगी.

अन्त, इस तरह हमने आप सभी को पूरे विस्तार के साथ One School One ID को लेकर जारी सभी न्यू अपडेट्स के बारे में बताया ताकि आप इन सभी न्यू अपडेट्स का पूरा – पूरा लाभ ले सकें.

सारांश

हम आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को One School One ID से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है. ताकि आप सभी एक स्कूल एक आईडी से सम्बंधित पूरी जानकारी पाकर इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके. हम यह दावा बिल्कुल भी नहीं करते कि, हमारे द्वारा दि गई जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं. विस्तृत और अधिक जानकारी हेतु संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.



Source link