Bihar Weather Today 17 October 2023 : बिहार में मौसम ने फिर से पलटी मारी है। 16 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार देर रात करीब 1 बजे Patna, Vaishali, Muzaffarpur समेत अन्य जिलों में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। आपको बता दें Patna के कई इलाकों में ओले भी गिरे। 40 KM प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। कई जगह पेड़ गिर गए और बिजली गुल हो गई।
कई जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी
Bihar Weather Department ने मंगलवार को कई जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें इस दौरान अधिकतर जिलों में धुंध छाए रहने की भी संभावना है। Bihar के राजधानी पटना में सोमवार दोपहर में भी बूंदाबांदी हुई आसमान में बादल छाए रहे। बिहार मौसम विभाग के मुताबिक, आज मंगलवार सुबह से अधिकतर जिलों में सुबह में धुंध रहेगी।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना
आपको बताते चलें हिमालय की तलहटी से सटे जिलों में आंशिक कोहरे की स्थिति रह सकती है। दो-तीन दिनों में तापमान में गिरावट के आसार हैं। Meteorological Center Patna की ओर से मंगलवार अहले सुबह तात्कालिक अलर्ट जारी करके कई जिलों में आधी तुफान और बारिश की आशंका जताई है।
Bihar Weather Department के मुताबिक समस्तीपुर, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, अरवल, गया जिले के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। Today Bihar Weather 17 October 2023
अधिकतम तापमान में आई गिरावट
आपको बताते चलें बादलों के छाए रहने से पटना सहित राज्य के 24 शहरों में Maximum Temperature में गिरावट आई है। पटना का अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री नीचे खिसककर 33:1 डिग्री दर्ज किया गया। खगड़िया में सर्वाधिक 2.4 डिग्री दर्ज की कमी दर्ज की गई। बिहार मौसम विभाग के अनुसार अभी मॉनसून ट्रक की वापसी रेखा बिहार में फारबिसगंज के पास से गुजर रही है। अगले एक-दो दिनों में इसकी विदाई हो जाएगी।