फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी के रेट में भी गिरावट, जानें आज का ताजा भाव : India


Gold Silver Price Today 18 October 2023 : झारखंड में Today Gold Silver Price में फिर गिरावट देखने को मिली है ऐसे में सोना चांदी के गहने बनवाने वाले लोगों के लिए आज 18 अक्टूबर दिन बुधवार फिर से खरीदारी करने का बेहतरीन मौका है। इसलिए Market जाने से पूर्व यहां Today Gold Silver Price चेक कर लें. रांची के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव ₹59,380 है।

वहीं चांदी रेट ₹77,000 के दर से बेची जाएगी जो बाल के मुकाबले ₹500 कम है। वहीं 22K Gold Price बात करें तो राजधानी में 10 ग्राम का मूल्य 56, 550 रुपए तय किया गया है जबकि देवघर, जमशेदपुर धनबाद और गुमला में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का मूल्य 57694 रूपया है. सिल्वर की बात करें तो इन शहरों में 68,364 रुपये प्रति किलो है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

ऐसे तय होता है साने और चांदी का दाम

आपको बता दें गोल्ड – सिल्वर रेट में उतार चढ़ाव की वजह Excise Duty And Making Charge है जबकि सराफा बाजार में चल रहे साने और चांदी का दाम International Market में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है।

सोना चांदी खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान

अगर आप गोल्ड के गहने खरीद रहे हैं तो आप इसकी Quality से कभी समझौता न करें हमेशा हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें यही सोने की सरकारी गारंटी है बता दें कि भारत के एकमात्र एजेंसी Bureau of Indian Standards- BIS हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के Hallmark अंक अलग अलग होता है इसको देख कर और समझ कर ही आप गोल्ड खरीदें.

जानिए क्या है 22, 24 और 18 कैरेट सोना

आपको बता दें कि हमारे देश में मुख्य तौर पर सोना 24 कैरेट 22 कैरेट और 18 कैरेट की क्वालिटी में मिलता है. अब इनमें से 24K Gold से आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं. ऐसे में, आभूषण बनाने के लिए सबसे अधिक चलन में 22K Gold ही है. यह सोना 91.67% शुद्ध होता है. यानी इसके 8.33% भाग में चांदी, तांबा, जिंक जैसी अन्य धातुएं होती है हम इसे 916 गोल्ड के नाम से भी जानते है।





















Source link