Top 5 Horror Series on Netflix: यदि आपको भी मेरी ही Horron Web Series देखना पसंद है तो आज हम आप सभी सीरीज के आशिकों के लिए नेटफ्लिक्स पर मौजूद Suspense का तड़का लगे Top 5 Horror Series List लेकर आये है. वहीं हम आप सभी को यह भी बता दें कि, इन सीरीज में सस्पेंस ऐसा है कि, यक़ीनन आप सभी के पसीने छुड़ा देगा. साथ ही हमारे Top 5 Horror Series List में एक ऐसा भी सीरीज मौजूद है जिसकी तुलना तो ‘स्क्विड गेम’ से भी की जाने लगी थी.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
वहीं हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को बता दें कि, अब लोगों के मध्य हर तरह के कंटेंट की डिमांड बढ़ गई है. दर्शक केवल हिंदी ही नहीं बल्कि साउथ से लेकर कोरियन ड्रामा भी पसंद कर रहे है. साथ ही इनमें रोमांस से लेकर मिस्ट्री तक हर एलिमेंट को जिस बारीकी से पिरोया है, वह हैरान कर देता है
वहीं हम हम आप सभी को जानकारी प्रदान करें कि, नेटफ्लिक्स पर सभी ऐसे कोरियन ड्रामा हिंदी में डब उपलब्ध हैं जिनका आप आसानी से लुप्त उठा सकते है. और इसलिए आज हम आप सभी के लिए नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध पांच ऐसी वेब सीरीज लेकर आए हैं, जो यक़ीनन आपकी रातों की नींद उड़ा देंगी. साथ ही इनके ट्विस्ट और टर्न्स देख पसीना तो जरूर ही छूट जाएगा. बता दें कि, हमारे list में ब्रिटिश वेब सीरीज से लेकर कोरिया की हॉरर सीरीज भी समलित हैं.
Hellbound – Best Korean Series Web Series
हमारे Top 5 Horror Series List में पहले स्थान पर ‘हेलबाउंड’ Web Series का नाम आता है बता दें कि, ‘हेलबाउंड’ यानी नर्क की जिंदगी. स्टोरी दूसरी दुनिया से धरती पर आए कुछ ऐसे प्राणी की है, जो लोगों को दिल दहला देने वाली सजा देते हैं और उनकी जिंदगी को नर्क बना देते हैं. साथ ही आप सभी सीरीज में देखने को मिलेगा की किस तरह लोगों के सामने आत्माएं आती हैं, और उन्हें उनकी मौत का टाइम बताकर चली जाती हैं. यककीन इसके ट्विस्ट आपके रोंगटे खड़े कर देंगे.
Best Korean Series Web Series ‘हेलबाउंड’ में आप सभी यू अह-इन, किम ह्यन-जू और पार्क जियोंग-मिन जैसे महान कलाकार को देखेंगे. बता दें कि, नवबंर 2021 में रिलीज हुई इस Top Korean Series ने पॉपुलर ‘स्क्विड गेम’ को भी पछाड़ दिया था. वहीं इस सीरीज में 2027 से 2030 तक का वक्त को प्रदर्शित किया गया.
Red Rose – Best British Horror Thriller Series
अगर आप एक Best Horror Thriller Series की तलाश में है तो आज हम आप सभी के लिए Red Rose Series लेकर आये है. जो एक टॉप ब्रिटिश हॉरर थ्रिलर सीरीज है, जिसमें कुछ ऐसे यारा की स्टोरी दिखाई गई है, जो कॉलेज शुरू होने से पूर्व ही एक और समर वेकेशन की योजना बनाते है. पर यह आईडिया तब खराब हो जाता है, जब ‘रेड रोज’ नाम का एक ऐप डाउनलोड करते है और तब से उन पर खतरा का काला बादल छाने लगता है. बता दें की, इस सीरीज को माइकल और पॉल क्लार्कसन जी के द्वारा बनाया है। इसमें आईसिस हेंसवर्थ, अमिलिया क्लार्कसन और नताली गेविन जैसे महान अभिनेताएँ शामिल है.
You -Psychological Crime Web Series
यदि आपको भी Psychological Crime Web Series पसंद है ‘यु’ वेब सीरीज को देख सकते है. साथ ही इस सीरीज को और भी गहराई से जनने के लिए आप ये मान लो कि, अगर आपसे किसी को प्यार हो जाए, और वह ऑफलाइन या ऑनलाइन हर जगह आपको फॉलो करना शुरू कर दे? और जो भी उसके रास्ते में रुकावट बने, उसकी वह जान ले ले? तो बता दें कि, ‘यू’ की कहानी कुछ इसी तरह है. यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसमें रोमांस के साथ होश उड़ाने वाले ट्विस्ट मौजूद है. इसमें Penn Badgley, Elizabeth Lail और जैक चेरी के अलावा भी और भी स्टार्स हैं। साथ ही इसके अभी तक चार सीजन आ चुके हैं और चारों ही एक पर एक है.
Hometown – Korean Horror Mystery Drama
यदि आप को भी साउथ कोरियन हॉरर-मिस्ट्री टीवी सीरीज देखना पसंद है तो आप सभी “Hometown” को देख सकते है जिसकी कहानी एक छोटे से शहर में हुए खौफनाक मर्डर पर केंद्रित है. और तब पूरे शहर में तहलका मच जाता है, जब लगातार हो रही हत्याओं के सच का पर्दाफाश करते हुये हुई एक रिकॉर्डिंग मिलती है. आप सभी को इस सीरीज में हर पल ऐसे ट्रविस्ट मिलते रहेंगे जो आपको सोचने पर मजबूर करेगा. वहीं लाख कोशिश के बाद भी आप इसके क्लाइमैक्स का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे.
The Cursed – Horror Movie
हमारे Top 5 Horror List के पांचवें स्थान पर ‘The Cursed’ फ़िल्म का नाम आता है. जो पूरी तरह हॉरर फिल्म है जिसे सीन एलिस ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि स्ट्रोरी एक ऐसी टीनएज लड़की है, जो उनके नाम और चीजों को उपयोग करके मरे हुए लोगों को इस दुनिया में वापस लाती है. इस डरावनी फ़िल्म में बॉयड हॉलब्रूक, केली रेली, एलिस्टेयर पेट्री और रॉक्सेन ड्यूरन जैसे अभिनेताएँ शामिल हैं.
सारांश
आज के इस लेख में आप सभी को नेटफ्लिक्स पर मौजूद Top 5 Horror Series के बारे में बताई गई है. जिसका उद्देश्य आपका सिर्फ मनोरंजन करना है। वहीं, लेख के अन्त में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप इस लेख को Like, Share a Comment जरूर करेंगे।