Emergency Fund Calculator: अगर किसी कारण से आपकी नौकरी छूट जाती हैवर्तमान समय मे अधिकतर लोग प्राइवेट जॉब ही करते है। क्योंकि इंटरनेट पर मौजदू एक आंकड़े के अनुसार, भारत की कुल आबादी के 3-4 फीसदी लोग ही Sarkari Naukri करते है। इसके बाद तकरीबन सभी लोग असंगठित क्षेत्रों में नौकरी करते हैं। कुल मिलाकर हमारे देश मे सरकारी नौकरियां काफी कम हैं और प्राइवेट अधिक है। और ऐसे में यदि आप भी Private Job करते है। तो आप सभी के लिए आज का हमारा ये पोस्ट फायेदमंद साबित होगा।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
क्योकि आज हम आप सभी अपने इस पोस्ट में प्राइवेट नौकरी (Private Job) करने वालों के लिए उनके इमरजेंसी फंड में कितना पैसा होना चाहिए. इसके बारे बतायेंगे। क्योंकि इमरजेंसी कही भी किसी के साथ भी हो सकती है और ऐसे में आपके पास इमरजेंसी फंड कितना होना चाहिए ये आज के इस लेख बताया जायेगा। इसलिए हमारे इस लेख को आप अंत तक अवश्य पढ़ें।
अगर आप भी प्राइवेट जॉब करते है और प्रत्येक माह सैलरी आने के कारण बेफिक्र रहते हैं। साथ ही पैसे समाप्त होने के पश्चात अगले माह की सैलरी का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। तो आपकी ये आदत बिल्कुल सही नहीं है। क्योंकि हर प्राइवेट नौकरी करने व्यक्तियों के पास इमरजेंसी फंड होना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि हमारे जीवन में समस्याएं बता कर नहीं आती है। आप ये सोचिए की किसी कारण से आपकी नौकरी चली जाए या मेडिकल इमरजेंसी हो, तो ऐसे में आप के पास अकउंट में बचत के पैसे होने ही चाहिए। और दूसरी तरफ आपका परिवार भी आप पर डिपेंट है तो आपके लिए इमरजेंसी फंड और भी अत्यंत आवश्यक हो जाता है।
यह भी पढ़े : CISF HC Sports Quota Recruitment 2023
कितना होना चाहिए इमरजेंसी फंड?
Emergency Fund Kitna Hona Chahiye? यदि आपके भी मन में ये सवाल आ रहा है। तो बता दें कि, किसी की भी Salary 20-22 हजार होती है तो किसी को 1-2 लाख रुपये। अगर आपके पास भी इसी की एवरेज में सैलरी आती है तो आप सभी के पास Emergency Fund में न्यूनतम 100 दिन के खर्च के बराबर पैसा होना आवश्यक है। वही यदि आपकी बड़ी फैमिली है और जॉब भी अनस्टेबल लग रहा हो तो कम से कम 6 माह के बराबर खर्च के इतना फंड आपके पास होना आवश्यक है। वहीं वित्तीय जानकारों के मुताबिक नौकरी शुरू करते ही इमरजेंसी फंड बनाना जरूरी होता है।
हर सैलरी स्ट्रक्चर में मेनटेन करें इमरजेंसी फंड
अगर आप भी Emergency Fund जमा करना चाहते है तो बता दें की, यदि आपकी सैलरी तकरीबन 50 हजार रुपये है तो आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये Emergency Fund के लिए पर जमा करने होंगे। वहीं, यदि आपकी सैलरी 1 लाख रुपये की है तो 3 से 5 लाख रुपये तक अमाउंट आपको Emergency Fund में जमा करना है। वहीं आप सभी ये प्रयास करें कि Emergency Fund के पैसा सेविंग अकाउंट में हो जिसे आप तुरंत निकाल सकें। मतलब अपनी सैलरी का तीगुना पैसा आपको Emergency Fund में होना जरूरी है।
अपनाएं ये फॉर्मूला – How to Accumulate Emergency Fund
अगर आप पहले से ही Emergency Fund जमा करने की कोशिश कर रहे है परंतु आप इसे नही कर पा रहे है तो आप सभी को इस लेख में Trick to Accumulate Emergency Fund के बारे में बताया गया है। जानकारी प्रदान करे एक Good Emergency Fund बनाने के लिए आपको अपनी सैलरी का 30 फीसदी हिस्सा का बचत करना होगा। इसमें से कोशिश करें कि 15 फीसदी हिस्सा इन्वेस्ट करें और बाकी 15 फीसदी हिस्सा Fund Account में चला जाए।
वहीं ये सिलसिला तब तक चलते रहने दें जब तक सैलरी से तीगुना अमाउंट अकाउंट में जमा न हो जाए। यदि जॉब अनस्टेबल हो तो कम से कम 6 माह तक का खर्चा जोड़कर Emergency Fund तैयार करें। एक बात और ये भी ध्यान रखें कि इस फंड का उपयोग केवल Emergency में ही करें।
यह भी पढ़े : करियर की तैयारी में ध्यान रखे ये 5 बातें
सारांश
आज के इस लेख में आप सभी को Emergency Fund Calculator से लेकर Trick to Accumulate Emergency Fund तक बताई गई है। ताकि असंगठित क्षेत्रों में जॉब करने वाले तमाम लोग इसका पूरा – पूरा लाभ उठा सकें, और Good Emergency Fund को जमा कर सकें।