बिहार संग्रहालय में निकली भर्ती ,मिलेगा 40000 रूपए सैलरी, जाने आवेदन प्रक्रिया? : Naukri


Bihar Museum Recruitment 2023 : युवा, कला एवं संस्कृति विभाग, द्वारा बिहार पटना संग्रहालय के अंतगर्त विभिन्न पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। Bihar Museum Recruitment 2023 इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 19 अक्टूबर 2023 से 30 नवम्बर 2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Bihar Museum Recruitment 2023 – Overview

Organization Name Bihar Museum Society, Patna
Article Name Bihar Museum Recruitment 2023
Category Name Latest Bihar Govt Jobs
Post Name Various
Total Vacancy 03 Posts
Apply Mode Offline
Offline Apply Start Date 19 October 2023
Offline Apply Last Date 30 November 2023
Selection Process Personal Interview / Test
Job Location Patna, Bihar
Official Website www.biharmuseum.org

Bihar Museum Recruitment 2023 Post Details

बिहार पटना संग्रहालय द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार संग्रहालय भर्ती 2023 के लिए कुल 03 रिक्तियां जारी की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं-

Post Name No. Of Vacancy
IT – Manager Technician 01
Assistant Librarian 01
Photographer 01
Total Vacancies 03 Posts

Bihar Museum Recruitment 2023 Required Qualification

बिहार पटना संग्रहालय द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Bihar Museum Recruitment 2023 Notification के अनुसार, बिहार संग्रहालय भर्ती 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है-

यह भी पढ़ें : CISF HC Sports Quota Recruitment 2023 : 12वीं पास के लिए यहां निकली बंपर भर्ती! 81 हजार सैलरी, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया?

Post Name Required Qualification
IT – Manager Technician B. Tech (CS/IT) form Institute of repute (recognized by AICTE).
Assistant Librarian Bachelor in Library Science form Recognized University; Or Master in Library Science form Recognized University
Photographer BFA form Recognized University; Or Master in Fine Arts form Recognized University

Bihar Museum Recruitment 2023 Required Age Limit

बिहार पटना संग्रहालय द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Bihar Museum Recruitment 2023 Notification के अनुसार, बिहार संग्रहालय भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा इस प्रकार है-

Post Name Required Age Limit
IT – Manager Technician Maximum 37 years relaxation as per Govt. nales)
Assistant Librarian 37 years (relaxation as per Govt rules)
Photographer Maximum 35 years

Bihar Museum Recruitment 2023 Salary

Post Name Salary
IT – Manager Technician Pay Level 6
Assistant Librarian Pay Level 4
Photographer ₹40,000/-Consolidated

Bihar Museum Recruitment 2023 Required Documents

  • अभ्यर्थी का पूरा नाम (हिंदी व अंग्रेजी के बड़े अक्षरो में)
  • पिता/पति का नाम,
  • पिन कोड के साथ स्थायी पता (मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति)
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल पता,
  • शैक्षणिक योग्यता (प्रमाण पत्रों की प्रति)
  • वर्ग / श्रेणी / जाति (विकलांग / श्रवण अपंग) प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें,
  • जन्म तिथि व उम्र
  • सेवा निवृत्ति पुस्तिका की प्रति व अन्तिम वेतन प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें,
  • पैन कार्ड संख्या,
  • पिछली सेवा का विवरण यदि कोई हो,
  • स्व-अभिप्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन पर चिपका करें,
  • रोजगार कार्यालय का पंजीकरण क्रमांक (पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रति) संलग्न करें,
  • आवेदन पत्र के नीचे पूर्ण हस्ताक्षर कर नाम व तिथि अवश्य लिखें (सभी प्रमाण पत्र स्वयं अभिप्रमाणित होने चाहिए)।

Bihar Museum Recruitment 2023 Apply Process

  • सबसे पहले बिहार सरकार संग्रहालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपको “Recruitment” सेक्शन में जाकर “Advertisement For Appointment To Various Positions” टैब पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड करके सही से पढ़ें।
  • इसके बाद Application Form Download करके उसका प्रिंट आउट निकालकर, उसमें पूछी गई सारी जानकारी भरकर और साथ में मांगे गये सभी आवश्यक कागजातों के साथ नीचे दिए गये पत्ते पर भेज दें।

सभी वांछित सूचना व स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ पूर्ण रुप से भरा हुआ आवेदन पंजीकृत डाक द्धारा “To: The Director General, Bihar Museum, Nehru Path, Patna – 800001. (By Speed Post/ Registered Post/ By Hand)” के पते पर दिनांक 30-11-2023 के शाम 5 बजे से पहले पंजीकृत या स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हो जाना चाहिए।

इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जायेगा। पूर्ण जानकारी के बिना, बिना स्व-सत्यापित फोटो के या वांछित प्रमाणपत्रों की प्रतियों के बिना या स्व-सत्यापन के बिना प्रमाण-पत्रों की प्रतियां संलग्न करने वाले आवेदनों को बिना किसी नोटिस या सूचना के सीधे रिजेक्ट कर दिया जाएगा

यह भी पढ़ें : Indian Navy SSC Officer Recruitment 2023 : इंडियन नेवी ने निकाली SSC Officer की नई भर्ती, जाने कैसे करना होगा अप्लाई?

सरांश

इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से ना केवल Bihar Museum Recruitment 2023 के बारे में बताया बल्कि हमने आप सभी इच्छुक आवेदको सहित युवाओं को विस्तार से Bihar Museum Recruitment 2023 के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से इस भर्ती मे आवेदन कर सके औऱ नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकें तथा

आर्टिकल के अन्त में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।





















Source link