Bihar Weather Today 22 October 2023 : बिहार में इस साल 2023 में ठंड जल्द आने के आसार हैं। बिहार मौसम विभाग यानि Bihar Weather Department के मुताबिक इस साल 2023 में राज्य के कई जिलों में ठंड समय से पहले दस्तक दे सकती है। अभी की बात करें तो बिहार के अधिकांश जिलों में अधिकतम पारा लुढ़क चुका है।
सिर्फ कल यानी शनिवार का तापमान देखें तो खगड़िया में Maximum Temperature 34.3 डिग्री सेल्सियस, पटना में 33 ℃, गया में 31.3, Muzaffarpur में 30 और पूर्णिया में 32.4 ℃ तापमान दर्ज किया गया। हालांकि इससे सुबह में हल्की गर्मी का अहसास जरूर हुआ, लेकिन शाम होते-होते पारे ने ठंड का रंग दिखा दिया।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
इन जिलों में बारिश के आसार
Bihar Weather Department ने दशहरे के दिन यानी 24 अक्टूबर 2023 को कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। ये जिले हैं Bhagalpur, Banka, Jamui, Khagaria और Munger। वहीं 25 अक्टूबर 2023 को Supaul, Araria, Kishanganj,
यह भी पढ़ें : Pensioners Life Certificate घर आकर डाकिया लेगा जीवन प्रमाणपत्र, नया नियम जाने
Madhepura, Saharsa, Katihar, Purnia, Patna, Gaya, Jehanabad, Nalanda, Nawada, Sheikhpura, Lakhisarai, Begusarai, Banka, Munger, Bhagalpur, Jamui and Khagaria. में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
ऐसे मौसम में बरतें ये सावधानी
बताते चलें ऐसे मौसम में खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों का खास ख्याल रखें। जिन्हें दमा की बीमारी है उन्हें भी खुद का बेहद ध्यान रखने की जरुरत है। इस बदलते मौसम में बच्चों को सुबह और शाम में पूरी बांह वाले कपड़े पहनाएं।
बुजुर्गों को भी इसी तरह से कपड़े पहनाएं। कोशिश करें कि शाम में जब भी घर से बाइक पर बाहर निकलें तो फुल बांह के कपड़े पहनकर ही निकलें। साथ ही बच्चों को ठंडी चीजें खाने के लिए बिल्कुल भी न दें।