Bihar Gold Silver Price Today : बिहार में सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, खरीदने से पहले जानें आज का ताजा भाव? : Today Price


Bihar Gold Silver Price Today : दुर्गा पूजा के नवमी के दिन यानि आज सोमवार को पटना में सोने-चांदी की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। आपको बता दें पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता ने बताया कि बीते शनिवार की तुलना में आज 22K & 24K Gold Price में तेजी नहीं देखी जा रही है।

वहीं, सिल्वर की बात करें तो इसमें भी बीते शनिवार को प्रति किलो 800 रुपये की कमी आई थी. सोने की तरह ही आज सोमवार दिन भी चांदी की कीमत भी स्थिर है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

सोने के बढ़े हुए रेट से नहीं पड़ेगा कोई फर्क

पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता ने बताया की तो दुर्गा पूजा को लेकर सोने-चांदी की खरीदारी बढ़ जाती है. अधिकांश लोग दुर्गा पूजा में सोने- चांदी देखने को शुभ मानते हैं। उन्होंने बताया की कीमत के साथ Exchange Rate के बढ़ने से पुरानी ज्वैलरी को Exchange करने वालों को सोने के बढ़े हुए रेट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : Best Business Idea: युवाओं की किस्मत बदलने वाला बिजनेस, महीने की होगी लाखों कमाई! जाने कैसे?

ग्राहकों की हो गई बल्ले-बल्ले

आपको बताते चलें की पटना सर्राफा बाजार में बीते 20 अक्टूबर दिन शुक्रवार को 22K Gold Price प्रति 10 ग्राम 55,450 रुपए था. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 62,000 रुपएथा. जबकि, शनिवार से 24K Gold Price 62,300 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

वहीं, 22 कैरेट सोन 55,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है. आज सोमवार को भी पटना सर्राफा बाजार में यही रेट बरकार है. इसके अलावा 18 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम भाव 47,350 रुपए है।

आज भी नहीं बदलें चांदी के रेट

बताया की पटना सर्राफा बाजार में बीते शुक्रवार की तुलना में शनिवार को चांदी की कीमत में ₹800 की कमी आई थी. जिससे चांदी का भाव ₹70,500 प्रति KG हो गया था. बता दें कि शुक्रवार तक चांदी ₹71,300 प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही थी. जबकि शनिवार से चांदी का रेट ₹70,500 पर पहुंच गया है. यही रेट आज सोमवार को भी लागू है।

आज का एक्सचेंज रेट?

बताते चलें आज अगर आप सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो जान लें कि आज Patna Bullion Market में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 54,200 रुपएचल रहा है. जबकि 18K Gold Exchange Rate 46,850 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चांदी बेचने का रेट 67,500 रुपए प्रति किलो है।

यह भी पढ़ें : Business Idea : खेती के लिए नहीं रहना पड़ेगा मिट्टी पानी पर निर्भर, वर्टिकल फार्मिंग से होगी छप्पर फाड़ कमाई

सरांश

सोना चाहने व खऱीदने वालो को समर्पित इस लेख में हमने आपको विस्तार से ना केवल Bihar Gold Silver Price Today के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको मुख्य शहरो / महानगरो के मे आज सोने की कीमत के बारे मे बताया ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त करके सोना खरीद सकें।

अन्त, हमे उम्मीद है कि, आपको हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस लेखक को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।





















Source link