Hair Growth Oil : Life Style


Hair Growth Oil: हर महिला को लंबे ,काले और घने बाल पसंद होते हैं। क्योंकि लंबे, कल और घने बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन आज के समय में इस इच्छा को पूरा करना काफी मुश्किल होता है। क्योंकि आजकल जिस तरह से लोगों का लाइफस्टाइल, खानपान और प्रदूषण बढ़ गया है इस वजह से बालों की Hair Growth में कई परेशानियां सामने आ गई हैं। जिसमें बालों का तेजी से झड़ना, गंजापन, बालों का सफेद होना शामिल हैं।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

कई बार Hair Growth धूल-मिट्टी, गंदगी और प्रॉपर हेयर केयर (Tips for Long Hair) ना करने से भी रुक जाता है। वहीं लोग Hair Growth के लिए कई तरह की हेयर स्टाइलिंग और टूल्स करवाते हैं जिसके कारण बाल काफी डैमेज और बेजान हो जाते है, जिसके कारण भी बाल तेजी से टूटने लगते हैं। Hair Growth और हेल्थ के जरूरी है कि, आप उनकी केयर अच्छे से करें।

अगर आप भी अपना Hair Growth बढ़ाना चाहते हैं तो आप देसी नुस्खें (Hair Growth Tips) अपना सकते हैं। इसके इस्तेमाल से एक से दो महीने में आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद मिलेगी। आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से Hair Growth Tips से जुड़ी जानकारी देंगे। पूरी जानकारी के लिए हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़ें : 15 दिन में पाए चांदी जैसा चमकता चेहरा, बस कोकोनेट ऑयल को इन तरीकों से करें इस्तेमाल

Hair Growth Tips

  • बालों पर तेल जरूर लगाएं।
  • बालों को हर रोज ना धुलें।
  • ज्यादा हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमान न करें।
  • ट्रिम करवाती रहें।
  • खान-पान का ध्यान रखें।
  • बालों की केयर अच्छे से करें।

Hair Growth Oil सामग्री

आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से एक ऐसे Hair Growth Oil के बारे में बताने जा रहे हैं इसके इस्तेमाल से आपके बालों से जुड़ी सभी समस्या दूर हो जाएंगे और आपके बाल भी काफी तेजी से बढ़ने लगेंगे। इस Hair Growth Oil को आप अपने घर पर कम बजट में और आसानी से बना सकते हैं। इस तेल को बनाने के लिए आपको बस कलौंजी, लौंग, करी पत्ता और नारियल तेल चाहिए।

Hair Growth Oil कैसे बनाएं

Hair Growth Oil को बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच कलौंजी, 4-5 लौंग और करी पत्तों को पैन में भूंन लें। भुननें के बाद इनको मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें। अब एक पैन में नारियल तेल या ऑलिव ऑयल या फिर सरसों का तेल लें अब इसमें इस पाउडर को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें

24 घंटे के लिए इस को इसी तरह छोड़ दें। इसके बाद इस Hair Growth Oil को कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें. इस तेल को बालों की लंबाई और स्कैल्प पर अच्छे से लगाकर मसाज करें और रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह शैंपू कर लें. हफ्ते में दो बार इस Hair Growth Oil का इस्तेमाल करें और आपको कुछ ही दिनों में Hair Growth में अंतर नजर आने लगेगा।

यह भी पढ़ें : बवासीर और अर्थराइटिस जैसी बीमारियों को करें जड़ से खत्म! बस अपनाएं ये घरेलू उपचार, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

सारांश

हम आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को Hair Growth Oil जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है। ताकि आप सभी इस तेल से सम्बंधित पूरी जानकारी पाकर इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके। हम यह दावा बिल्कुल भी नहीं करते कि, हमारे द्वारा दि गई जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी हेतु संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।



Source link