शरीर के इन जगहों पर भूलकर भी न रखें अपना मोबाइल, नही तो पड़ेगा भारी


Which Pocket is Perfect to Keep Phone in : हमारे जीवन मे फ़ोन कितना अहम है ये तो हम सभी जानते है। यहां तक कि, सोते जगते भी हम फ़ोन को ही देखते है। हम यह कह सकते है कि, स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। वहीं हमारे दिनचर्या के कई काम फोन से ही हो जाते हैं। जिस वजह से हम सभी फ़ोन को अपने पास पॉकेट में रखे रहते है जबकि फ़ोन को गलत साइड रखने से हमे गम्भीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

और इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से Which pocket is perfect to keep phone in के बारे में बतायेंगे। क्योंकि आप सभी के लिए गलत साइड में Mobile रखना हानिकारक हो सकता है। हम सभी मे से अधिकतर पुरुष घर में रहते हुए फोन को लोअर में ही रखते हैं। तकरीबन सारे लोग फोन को शर्ट की जेब में रखना पसंद नहीं करते। क्योंकि इससे फोन के गिरने और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

अब ऐसे आप सभी को यह जानना अत्यंत आवश्यक की आखिर फोन को कहां रखें? बता दें कि, फोन को किसी ऐसी जेब में नही रखना चाहिए जहां से आपके नाजुक अंग फोन के बेहद करीब हों। क्योंकि इससे आप गंभीर बीमारी की जद में आ सकते हैं। हम आप सभी को यह बता दें कि, जब फोन वायरलेस नेटवर्क से सम्पर्क में रहता है तब इससे रेडिएशन निकलता है।

यह भी पढ़े : अब सिर्फ प्याज से करें इन बीमारियों का खात्मा

और जब फ़ोन जेब में रखा जाता है तब शरीर को रेडिएशन झेलने का खतरा बढ़ जाता है। क्योंकि जेब में स्मार्टफोन तकरीबन हमेशा रहता है। इसलिए इससे सभवतः पुरुषों में नपुंसकता तक खतरा हो सकता है। यहां तक कि हड्डियों को भी कमजोर करता है।

अब इतना सब कुछ जानने और समझने के पश्चात Mobile ko kis Jeb Mein Rakhna chahie? तो हम आपको बता दें कि, Mobile को बाई जेब में रख सकते है। लेकिन आप फोन को ऐसे पॉकेट में न रखें, जहां से नाजुक अंग करीब हों। बेहतर तो यही होगा इसे पॉकेट में रखने से बचें। परंतु यदि ऐसा संभव न हुआ तो फोन को बैक पॉकेट में रख लें।

और यदि आप Mobile को पॉकेट में रख रहें है तो आप Mobile रखते वक्त ये अवश्य ध्यान रखें कि फोन का पिछला हिस्सा ऊपर की साइड हो। ताकी फोन से निकलने वाला रेडिएशन शरीर के संपर्क में कम से कम आए।

यह भी पढ़े : नाभि में इस तेल को डालने से हेयर फॉल पर लगेगी रोक

सारांश

आज के इस लेख में हम आप सभी को Mobile से निकलने वाले रेडिएशन से हमारे शरीर मे हो सकने वाले गम्भीर बीमारियों से लेकर इससे बचने के लिए Mobile को किस जेब में रखना चाहिए, इसके बारे में बताई गई है। ताकि आप सभी अपने फ़ोन को सही जगह रखें और मोबाइल के रेडिएशन से होने वाले गम्भीर बीमारियों से खुद को बचा सकें। अतः हमें उम्मीद है कि, आपको हमारा आज का यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा, हमें उम्मीद है कि आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों के बीच जरूर शेयर करेंगे।



Source link