पावरग्रिड ने ट्रेनी पदों पर निकाली वैकेंसी, इतने पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू : Naukri


PGCIL Officer Trainee Finance Recruitment 2023 : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड , PGCIL के तहत ऑफिसर ट्रेनी फाइनेंस के विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया हैं। इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 24 अक्टूबर 2023 से 13 नवम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

PGCIL Officer Trainee Finance Recruitment 2023 Ka Highlight Details

Recruitment Organisation Powergrid Corporation of India Limited- PGCIL
Article Name PGCIL Officer Trainee Finance Recruitment 2023
Article Type Central Govt Jobs
Post Name Officer Trainee Finance
Total Vacancy 20 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 24 October 2023
Online Apply Last Date 13 November 2023
Official Website powergrid.in

PGCIL Officer Trainee Finance Recruitment 2023 Ka Post Details

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पीजीसीआईएल ऑफिसर ट्रेनी फाइनेंस भर्ती 2023 के लिए कुल 20 रिक्तियां जारी की गई हैं। जो इस प्रकार से है-

Post Name No. Of Vacancy
Officer Trainee Finance 20
Total Vacancies 20 Posts

PGCIL Officer Trainee Finance Recruitment 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

PGCIL Official Website पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पीजीसीआईएल ऑफिसर ट्रेनी फाइनेंस भर्ती 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा इस प्रकार है:-

यह भी पढ़ें : Territorial Army Officer Vacancy 2023 : टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के 19 पदों पर ग्रेजुएशन पास के लिए निकली भर्ती, आज से आवेदन शुरू

Post Name Educational Qualification Age Limit
Officer Trainee Finance CA / CMA pass in from recognized Board / Institute.  Minimum age 18 years and maximum age 28 years

PGCIL Officer Trainee Finance Recruitment 2023 Ki Salary?

PGCIL Official Website पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पीजीसीआईएल ऑफिसर ट्रेनी फाइनेंस भर्ती 2023 के लिए चयनित उम्मीदवारों की सैलरी इस प्रकार है:-

Post Name Salary
Officer Trainee Finance CA / CMA pass in from recognized Board / Institute. 

PGCIL Officer Trainee Finance Recruitment 2023 Ke Liye Required Documents?

  • Photograph (Max. 50 KB) in jpg format.
  • Signature (Max. 30 KB) in jpg format.
  • Xth Certificate (1 MB) in pdf format.
  • Xth Marksheet (1 MB) in pdf format.
  • XIIth Certificate (1 MB) in pdf format.
  • XIIth Marksheet (1 MB) in pdf format.
  • Degree/Diploma/ITI Certificate (Final/Provisional) (1 MB) in pdf format.
  • Degree/Diploma/ITI Mark sheets (10 MB) in pdf format.
  • Caste Certificate (1 MB) in pdf format (if applicable).
  • PwD Certificate (1 MB) in pdf format (if applicable).
  • Other Certificate (1 MB) in pdf format (if applicable).

PGCIL Officer Trainee Finance Recruitment 2023 Ka Apply Process?

  • पीजीसीआईएल ऑफिसर ट्रेनी फाइनेंस भर्ती 2023 के लिए सबसे पहले आप पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड PGCIL Official Website पर जाएं। डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
  • होम पेज में जाने के बाद “Careers Section” मेनू में जाकर “Job Opportunities” सेक्शन में जाए। ऐसा करने के बाद “Openings and then” सेक्शन में जाए।
  • इसके बाद संबधित “Detailed Advertisement” पर क्लिक करके अधिसूचना को डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म करने की सारी जानकारी सही से पढ़ें।
  • ऐसा करने के बाद “Recruitment of CAs and CMAs as Officer Trainee (Finance) Advt No. CC/10/2023 dated 18.10.2023 – Click Here” पर क्लिक करें।
  • अब आपको “CLICK HERE TO LOGIN” पर क्लिक करके “Register” करें। पंजीकरण करके के बाद “CLICK HERE TO APPLY” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जहाँ आपको अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आयेगा, जहाँ आपसे पूछी गई समस्त जानकारी दर्ज करके “Save & Next” पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद अपना हालिया पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अन्य सभी आवश्यक दस्जावेज अपलोड करके “Submit” पर क्लिक करें।
  • अपने आवेदन की समीक्षा करें और इसे जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

यह भी पढ़ें : India Post Office Car Driver Bharti 2023 : इंडिया पोस्ट ने निकाली कार ड्राईवर हेतु 10वीं पास युवाओं हेतु भर्ती, अन्तिम तिथि से पहले करें आवेदन?

सरांश

इस लेख में हमने आपको विस्तार से ना केवल PGCIL Officer Trainee Finance Recruitment 2023 के बारें में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया ताकि आप आसानी से इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है और नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकें तथा

लेख के अन्तिम चरण में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेंगे।





















Source link