Punjab National Bank : Bank


Punjab National Bank: अगर आपका भी अकाउंट Punjab National Bank (PNB) में हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि PNB की ओर से कहा गया है कि जिन करंट और सेविंग अकाउंट से लेनदेन दो वर्ष से नहीं हुआ है. उन्हें Punjab National Bank (PNB) निष्क्रिय मान लेगी. ऐसे अकाउंटहोल्डर्स को अपने खाते को एक्टिव कराने के लिए दोबारा केवाईसी करना होगा.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दे कि, देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक Punjab National Bank (PNB) की ओर से अपने ग्राहकों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत बैंक की ओर से कहा गया है कि, ऐसे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट जिसमें दो वर्ष में लेनदेन नहीं हुआ है. उसे निष्क्रिय माना जाएगा. और दोबारा खाते को चालू करने के लिए ब्रांच जाना होगा.

Punjab National Bank (PNB) ने सोशल मीडिया पर की अपील

आप सभी को बता देना चाहते हैं की, Punjab National Bank (PNB) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि, गाइडलान्स के अनुसार, ऐसे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट जिनसे दो वर्ष से किसी भी तरह का लेनदेन नहीं हुआ हो और 24 महीने से खाते में किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं की गई है. ऐसे खातों को Punjab National Bank (PNB) की ओर से निष्क्रिय कर दिया जाता है. खाते को दोबारा शुरू करने के लिए ब्रांच जाकर केवाईसी करानी होगी. इसके बाद आपका अकाउंट चालू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: 7 Mistakes of Low Credit Score

खाता निष्क्रिय होने पर नहीं कर पाएंगे ट्रांजैक्शन

हम आप सभी को बता दे कि, अगर आपका खाता एक बार निष्क्रिय हो गया है तो आप अपने खाते से कोई लेनदेन नहीं कर पाएंगे. जमा राशि पर Punjab National Bank (PNB) की ओर से ब्याज नियमित रूप से क्रेडिट की जाती है. एसएमएस और डेबिट चार्ज भी कटता रहेगा. हम आपको बता दें, बैंक की ओर से दी जाने वाली इंटरेस्ट और कटा वाले चार्ज को Bank लेनदेन नहीं मानतीं है.

Punjab National Bank (PNB) : RBI की निष्क्रिय खातों के लिए क्या है गाइडलाइन

हम आप सभी ग्राहकों को बता दे कि, सभी बैंकों को आरबीआई की गाइडलाइन का पालन करना होता है. और आरबीआई के अनुसार ऐसे खाते जिनसे दो वर्ष में किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं होता है. उन्हें निष्क्रिय मान लिया जाता है और दोबारा से खातों को शुरू करने के लिए केवाईसी करना होता है.

निष्क्रिय खाता होने पर बैंक देते हैं सूचना

ऐसे खाते जिनसे एक वर्ष से अधिक समय तक लेनदेन नहीं किया गया हो तो बैंक इसकी सूचना ग्राहकों को देता और साथ ही अपील करता है कि, वह खाते से कोई डेबिट या क्रेडिट लेनदेन करें. वहीं, बैंक को दो वर्ष से लेनदेन के कारण किसी खाते को निष्क्रिय मानना होता है तो उसे तीन महीने पहले ग्राहक को ये सूचना देनी होती है.

यह भी पढ़ें : Work Form Home Jobs

सारांश

आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी PNB खाता धारकों को Punjab National Bank (PNB) से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के साथ साथ पंजाब नेशनल बैंक के तहत जारी नये नियमोें के बारे में भी बताया गया है. ताकि आप सभी आसानी से पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन को जान कर इसका पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सकें और हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई इस महत्वपूर्ण जानकारी से आप संतुष्ट होंगे.



Source link