BRABU LAW Entrance Exam 2023 Notice Out : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU में लॉ की प्रवेश परीक्षा 5 नवंबर को होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने गुरुवार को इसकी नोटिफिकेशन जारी की।
लॉ प्रवेश परीक्षा में पूछें जाएंगे 70 सवाल
आपको बताते चलें बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी , BRABU के परीक्षा हॉल में लॉ प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा में 750 विद्यार्थी शामिल होंगे। BRA Bihar University में पहली बार लॉ प्रवेश परीक्षा हो रही है। लॉ प्रवेश परीक्षा में 75 सवाल रहेंगे।
________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें
बीआरएबीयू लॉ परीक्षा में पांच नंबर के पांच-पांच ऑबजेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे। ऑबजेक्टिव और सबजेक्टिव मिलाकर परीक्षा में 100 नंबर के क्वेश्चन होंगे। BRABU परीक्षा विभाग के अनुसार, पहली बार बीआरएबीयू लॉ परीक्षा होने की वजह से क्वेश्चन आसान रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : BRABU LAW Entrance Exam Date 2023 : लॉ में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन होगा एग्जाम
दो दिनों के अंदर प्रश्नों को तय कर लिया जाएगा। इसके लिए एक लॉ के ही शिक्षक को जिम्मा दिया जाएगा। लॉ कॉलेज की प्रवेश परीक्षा में सामान्य ज्ञान से 20 Objective Question पूछे जाएंगे। इसके साथ 20 सवाल एनालिटिकल रहेंगे। Legal Awareness से 20 सवाल और अंग्रेजी से 15 सवाल रहेंगे।
सामान्य ज्ञान के सवालों में संविधान, राजनीति विज्ञान से जुड़े सवाल रहेंगे। Legal Awareness में कानूरी धाराओं के बारे में छात्रों से सवाल पूछे जाएंगे। अंग्रेजी में कुछ Essay Or Paragraph लिखने के लिए दिया जा सकता है।