Glycerin For Skin: आप सभी तो जानते ही हैं कि, सर्दियां के साथ ही त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं भी आती हैं. सर्दियों के मौसम में सर्द हवाओं के कारण हमारे Skin में नमी की कमी हो जाती है, इसके कारण Skin काफी ड्राई हो जाती है. कई बार त्वचा में रूखेपन के कारण स्किन फटने भी लगती है इसलिए सर्दियों में Skin को कुछ अधिक देखभाल की जरूरत होती है. अक्सर लोग Dry Skin से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के मॉइश्चराइजर, लोशन और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
पर स्किन की ड्राइनेस खत्म नहीं होती है. वहीं, लंबे समय तक हैवी मॉइश्चराइजर लगाने से पिंपल्स की समस्या हो सकती है. ऐसे में, अगर आप चाहें तो सर्दियों में Glycerin का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह Skin की ड्राइनेस को दूर करने में सहायता करता है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि, इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा चिपचिपी भी नहीं होगी और त्वचा का निखार भी बढ़ेगा. तो आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सर्दियों में आप कैसे Glycerin का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Glycerin For Skin: ग्लिसरीन और गुलाब जल
हम आप सभी को बता दे कि, Glycerin और गुलाब जल का मिश्रण ड्राई स्किन (Glycerin For Skin) की कई समस्याओं को दूर करने में प्रभावी है. यह Skin को साफ करने के साथ ही दाग-धब्बों को भी कम करता है इसका (Glycerin For Skin) इस्तेमाल करने के लिए आप ग्लिसरीन और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं. चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद इसे अप्लाई करें. इससे आपकी Skin मुलायम और निखरी हुई नजर आएगी.
यह भी पढ़ें: Most Difficult Course In World
ग्लिसरीन और नींबू का रस
सर्दियों में आप ग्लिसरीन (Glycerin For Skin) को नींबू के साथ मिलकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं. हम आप सभी को बता दे कि, नींबू में सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जो दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है. और Glycerin Skin को मॉइश्चराइज करता है. इसके लिए आप कटोरी में 1-2 चम्मच Glycerin लें. इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब एक कॉटन पैड की सहायता से इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं. इससे आपको ड्राई और डल स्किन से छुटकारा मिलेगा. और आपका चेहरा चमकदार नजर आएगा.
Glycerin For Skin: ग्लिसरीन और शहद
सर्दियों में आप Skin को मुलायम बनाए रखने के लिए Glycerin और शहद लगा सकते हैं. इसके लिए आप Glycerin और शहद को बराबर मात्रा में मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ समय के लिए सूखने हेतु छोड़ दें. उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें. इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आएगी.
ग्लिसरीन और एलोवेरा
सर्दियों में आप अपने त्वचा को निखारने के लिए ग्लिसरीन (Glycerin For Skin) को एलोवेरा के साथ मिलकर लगा सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच ऐलोवेरा जेल में Glycerin मिलाएं. अब इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद पानी से चेहरे को धो लें. इससे आपके चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो नजर आएगा.
यह भी पढ़ें: Hair Growth Oil
सारांश
हम आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को चेहरे पर Glycerin लगाने से होने वाले फायदों से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है. ताकि आप सभी Glycerin For Skin से सम्बंधित पूरी जानकारी पाकर इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके. हम यह दावा बिल्कुल भी नहीं करते कि, हमारे द्वारा दि गई जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं. विस्तृत और अधिक जानकारी हेतु संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.