Viklap Scheme : अक्सर लोग ट्रेन से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं और आप लोग भी ट्रेन से सफर करते होंगे अगर आपको कहीं जाना होता है तो ट्रेन के ऑनलाइन टिकट बुक करवा लेते हैं. पर आपके जानकारी के लिए बता दे कि, पहले ऐसा नहीं होता था लोगों को Ticket Counter से ही टिकट लेनी होती थी और वेटिंग लिस्ट में टिकट होने के बाद भी ट्रेन में चढ़ने की इजाजत दे दी जाती थी.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
लेकिन अब समय बदल गया है और Indian Railway ने अपने नियमों में बदलाव किया है किसने नियम के अनुसार आपकी सीट कंफर्म ना होने पर आपको ट्रेन में बैठने की इजाजत नहीं मिलती है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) के नियमों के मुताबिक एक Waiting Ticket Confirmed होने का कोई अनुमान नहीं है और आप इसे एक जुए के खेल की तरह ही समझिए, जो कंफर्म हो सकती है
और नहीं भी लेकिन Indian Railway के पास इस परेशानी का सामाधान भी है जो है विकल्प योजना (Viklap Scheme) आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से विकल्प योजना (Viklap Scheme) से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार से देंगे. पूरी जानकारी के लिए हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें.
यह भी पढ़ें: Train Ticket
क्या है रेलवे की विकल्प स्कीम
हम आप सभी को बता दे कि,भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा शुरू की गई वैकल्पिक ट्रेन आवास योजना को विकल्प योजना (Viklap Scheme) के नाम से भी जाना जाता है. उसको सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में Waiting List वाले यात्रियों को दूसरे बोगी में टिकट देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. विकल्प योजना (Viklap Scheme) के तहत वेटिंग लिस्ट वाली यात्रियों को टिकट लेते वक्त एक विकल्प देना जरूरी है.अपने इस लेख के माध्यम से आपके इसकी खासियत के बारे में बताएंगे.
Viklap Scheme की मुख्य विशेषताएं
Viklap Scheme को समर्पित अपने इस लेख के माध्यम से हम आप सभी को विकल्प योजना (Viklap Scheme) से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से देंगे जो कि इस प्रकार है –
- हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि, विकल्प योजना (Viklap Scheme) का अर्थ यह नहीं कि आपको ट्रेन में कंफर्म सीट मिल ही जाएगी बल्कि इसका मतलब यह है कि ट्रेन में सीट या बर्थ उपलब्ध होने पर ही आपको कंफर्म सीट मिलेगी.
- विकल्प योजना (Viklap Scheme) सभी तरह की और हर श्रेणी के यात्रियों के लिए भी लागू है. बुकिंग कोटा और रियायत के बाद यात्रियों पर लागू होती है.
- यात्रियों को विकल्प योजना (Viklap Scheme) के अंतर्गत अधिकतम 7 ट्रेनों में यह विकल्प चुनने की योजना है.
- विकल्प योजना के तहत यात्री से अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाएगा और रिफंड भी नहीं दिया जाएगा.
- एक PNR के सभी यात्रियों को या किसी को भी एक ही कैटेगरी में वैकल्पिक ट्रेन में स्थानांतरित नहीं किया जाता है.
- यात्री उस मूल ट्रेन के खुलने के समय से 30 मिनट से 72 घंटे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेन में स्थानांतरित होने के विकल्प का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें आपका वेटिंग टिकट है.
यह भी पढ़ें: College Tips for Introverts
सारांश
हम आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को विकल्प योजना (Viklap Scheme) से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है. ताकि आप सभी भारतीय रेलवे द्वारा संचालित इस विकल्प योजना से सम्बंधित जानकारी पाकर इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके. य्सम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा किए गए जानकारी से आप सभी पूर्णतः संतुष्ट होंगे.