Onion Price Today 29 October 2023 : फेस्टिवल सीजन में एक तरफ दिल्ली में आलू की कीमतों (Potato Price Today) में गिरावट आई है, तो वहीं प्याज के भाव ने रुलाना शुरू कर दिया है। प्याज के दाम ₹65 – ₹80 Per Kg तक पहुंच गए हैं। बताते चलें की इसकी वजह से आम आदमी की थाली से प्याज गायब होता दिख रहा है।
25 रुपये किलो प्याज बेच रही सरकार
Delhi NCR में मदर डेयरी के लगभग 400 सफल रिटेल स्टोर हैं, जहां ₹67 Per KG पर खुला प्याज बेच रही है। आपको बताते चलें की ई-कॉमर्स पोर्टल बिगबास्केट 67 रुपये प्रति किलो, जबकि ओटिपी 70 रुपये प्रति किलो पर बेच रहा है। वहीं आम फेरी वाले 80 रुपये किलो बेच रहे हैं।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
बुधवार तक Mother Dairy पर जहां 54 से 56 रुपये किलो प्याज मिल रहा था वहीं आज यह दाम 67 रुपये तक जा पहुंचा है। कीमतों में तेजी के बाद रविवार से केंद्र ने ग्राहकों को राहत देने के लिए बफर स्टॉक से रियायती दर पर ज्यादा प्याज बेचने का फैसला लिया है। सरकार फिलहाल ₹25 किलो प्याज बेच रही है।
यह भी पढ़ें : नौकरी से हो गए हैं परेशान? 1 लाख में शुरू हो जाएगा ये बिजनेस, गांव- शहर कहीं भी चलने की क्षमता
मोदी सरकार ने 22 राज्यों में 1.7 लाख टन प्याज भेजा
Ministry of Consumer Affairs के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि हम अगस्त 2023 के मध्य से बफर से प्याज को छोड़ रहे हैं। कीमतों में और वृद्धि को रोकने के लिए हम Retail Market में ज्यादा प्याज बेच रहे हैं।
उन्होंने बताया, जिन राज्यों में प्याज की कीमतों में तेज वृद्धि हो रही है, वहां थोक और खुदरा दोनों Markets में बफर स्टॉक से प्याज भेजा जा रहा है। अगस्त 2023 के मध्य से अब तक 22 राज्यों में विभिन्न स्थानों पर लगभग 1.7 लाख टन प्याज बफर स्टॉक से भेजा गया है।
इस वजह से महंगा हुआ प्याज
आपको बता दें खुदरा बाजारों में, बफर प्याज को दो सहकारी निकायों NCCF and NAFED Outlet और वाहनों के माध्यम से ₹25 Per KG की रियायती दर पर बेचा जा रहा है। दिल्ली में भी बफर प्याज इसी रियायती दर पर बेचा जा रहा है।
सचिव ने कहा, मौसम संबंधी कारणों से खरीफ प्याज की बुआई में देरी हुई है। इससे फसल की आवक में भी देरी हुई है। खरीफ प्याज की आवक अब तक शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन नहीं हुई है। रबी सीजन की प्याज का भंडार यानि Onion Stock खत्म होने से आपूर्ति कम हो रही है, जिससे कीमतें बढ़ रही हैं।
उन्होंने बताया, Government ने चालू वर्ष के लिए बफर प्याज स्टॉक को डबल कर दिया है। इससे घरेलू उपलब्धता में सुधार होगा और आने वाले दिनों में कीमतों पर अंकुश लगेगा।
यह भी पढ़ें : Business Idea: घर बैठे अपने घर की छत से करें मोटी कमाई, बिना किसी निवेश के होगी लाखों में कमाई
सरांश
इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से ना केवल Onion Price Today के बारे में बताया बल्कि हमने आपको सभी प्रमुख शहरों में प्याज के भाव के बारे में बताया ताकि आप मार्केट के आलम को पऱखते हुए प्याज की खरीददारी करें तथा
लेख के अन्त मे हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेंगे।