Moringa Leaves : Life Style


Moringa Leaves : लम्बे और घने बाल हर किसी को पसंद होता है खासकर महिलाओं को बाल की लंबाई बढ़ाने के लिए महिलाएं Hair Mask का भी इस्तेमाल करती हैं इसके अलावा भी बालों को लंबा धना बनाने के लिए काफी कुछ करते हैं। पर अब आप इस जादुई पत्ती को खाकर देखिए. जिस पत्ती के बारे में हम आप सभी को बताने जा रहे हैं आपको बता दें लोग उसकी ग्रेवी वाली सब्जी और चोखा बड़े ही चाव से खाते हैं।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से सहजन की पत्ती (Moringa Leaves) के बारे में बात कर रहे हैं। इस सब्जी को इंग्लिश में ड्रमस्टिक कहा जाता है। सहजन की पत्तियों को रोज रात में सोने से पहले खानें से 1 महीने में आपके बाल, काले लंबे और घने हो सकते हैं। आप अपने बालों की लंबाई देख कर ख़ुद हैरान हो जाएंगे।

Moringa Leaves: बाल लंबे करने का घरेलू नुस्खा

हम आपको बता दे कि, सहजन की पत्तियों (Moringa Leaves) में आयरन (iron for hair) भरपूर मात्रा में पाया जाता है और सहजन की पत्तियों आयरन का अच्छा स्त्रोत होती है। इसके साथ ही सहजन की पत्तियों (Moringa Leaves) में विटामिन A, B,C बायोटिन और एमीनो एसिड भी पाया जाता हैं, जो हेयर फॉलिकल्स को दुरुस्त रख कोलेजन का उत्पादन करते हैं।

यह भी पढ़ें: Hair Growth Oil

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं की, कोलेजन बाल और स्किन दोनों की चमक बनाए रखता है। सहजन की पत्तियों (Moringa Leaves) को पीसकर लेप बनाकर बालों में लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा।

अगर आप सहजन की पत्तियों (Moringa Leaves) का मास्क बनाकर लगा नहीं पाते हैं तो रोज रात में सोने से पहले इसकी पत्तियां चबा लीजिए। सहजन की पत्तियों (Moringa Leaves) का इस तरीके से सेवन करने से बालों की लंबाई तो बढ़ेगा ही साथ में इन्हें काला भी रखेगा। वहीं, इन सहजन की पत्तियों को चबाने से स्किन भी चमकदार और बेदाग होती है।

वहीं, अगर आपको हेयरफॉल (How to Stop Hair Fall) हो रहा है तो ये पत्तियां आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। हेयर फॉल रोकने के लिए सहजन की पत्तियों (Moringa Leaves) एक असरदार पत्ती है। आपको बता दें कि, मोरिंगा या सहजन की पत्तियां कैराटीन का भी उत्पादन करती हैं, जो हेयर ग्रोथ के लिए भी अच्छा माना जाता है।

आप सहजन की पत्तियों (Moringa Leaves) को पीसकर पेस्ट बना लीजिए, फिर इसमें एसेंशियल ऑयल में मिला लीजिए. इसके बाद बालों में अच्छी तरह से लगा लिजिए। यह आपके बाल मुलायम करने के साथ ही काले और घने भी करेगा। हमारे द्वारा बताए गए इस नुस्खे को अपनाना शुरू दीजिए, फिर देखिए बालों में इसका कमाल ।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में ऐसे करें ग्लिसरीन का इस्तेमाल

सारांश

हम आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को सहजन की पत्तियों (Moringa Leaves) से होने वाले फायदा से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है। ताकि आप सभी सहजन की पत्तियों से सम्बंधित पूरी जानकारी पाकर इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके। हम यह दावा बिल्कुल भी नहीं करते कि, हमारे द्वारा दि गई जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी हेतु संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।



Source link